< ज़बूर 76 >

1 ख़ुदा यहूदाह में मशहूर है, उसका नाम इस्राईल में बुजु़र्ग है।
to/for to conduct in/on/with music melody to/for Asaph song to know in/on/with Judah God in/on/with Israel great: large name his
2 सालिम में उसका खे़मा है, और सिय्यून में उसका घर।
and to be in/on/with Salem lair his and habitation his in/on/with Zion
3 वहाँ उसने बर्क़ — ए — कमान की और ढाल और तलवार, और सामान — ए — जंग को तोड़ डाला।
there [to] to break flash bow shield and sword and battle (Selah)
4 तू जलाली है, और शिकार के पहाड़ों से शानदार है।
to light you(m. s.) great from mountain prey
5 मज़बूत दिल लुट गए, वह गहरी नींद में पड़े हैं, और ज़बरदस्त लोगों में से किसी का हाथ काम न आया।
to loot mighty: strong heart to slumber sleep their and not to find all human strength: soldiers hand their
6 ऐ या'क़ूब के ख़ुदा, तेरी झिड़की से, रथ और घोड़े दोनों पर मौत की नींद तारी है।
from rebuke your God Jacob to sleep and chariot and horse
7 सिर्फ़ तुझ ही से डरना चाहिए; और तेरे क़हर के वक़्त कौन तेरे सामने खड़ा रह सकता है?
you(m. s.) to fear you(m. s.) and who? to stand: stand to/for face: before your from the past face: anger your
8 तूने आसमान पर से फ़ैसला सुनाया; ज़मीन डर कर चुप हो गई।
from heaven to hear: proclaim judgment land: country/planet to fear and to quiet
9 जब ख़ुदा 'अदालत करने को उठा, ताकि ज़मीन के सब हलीमों को बचा ले। (सिलाह)
in/on/with to arise: rise to/for justice: judgement God to/for to save all poor land: country/planet (Selah)
10 बेशक इंसान का ग़ज़ब तेरी सिताइश का ज़रिए' होगा, और तू ग़ज़ब के बक़िये से कमरबस्ता होगा।
for rage man to give thanks you remnant rage to gird
11 ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा के लिए मन्नत मानो, और पूरी करो, और सब जो उसके गिर्द हैं वह उसी के लिए जिससे डरना वाजिब है, हदिए लाएँ।
to vow and to complete to/for LORD God your all around him to conduct gift to/for fear
12 वह हाकिम की रूह को क़ब्ज़ करेगा; वह ज़मीन के बादशाहों के लिए बड़ा है।
to gather/restrain/fortify spirit leader to fear to/for king land: country/planet

< ज़बूर 76 >