< नहेमायाह 7 >
1 १ जब शहरपनाह बन गई, और मैंने उसके फाटक खड़े किए, और द्वारपाल, और गवैये, और लेवीय लोग ठहराये गए,
And it cometh to pass, when the wall hath been built, that I set up the doors, and the gatekeepers are appointed, and the singers, and the Levites,
2 २ तब मैंने अपने भाई हनानी और राजगढ़ के हाकिम हनन्याह को यरूशलेम का अधिकारी ठहराया, क्योंकि यह सच्चा पुरुष और बहुतेरों से अधिक परमेश्वर का भय माननेवाला था।
and I charge Hanani my brother, and Hananiah head of the palace, concerning Jerusalem — for he [is] as a man of truth, and fearing God above many —
3 ३ और मैंने उनसे कहा, “जब तक धूप कड़ी न हो, तब तक यरूशलेम के फाटक न खोले जाएँ और जब पहरुए पहरा देते रहें, तब ही फाटक बन्द किए जाएँ और बेड़े लगाए जाएँ। फिर यरूशलेम के निवासियों में से तू रखवाले ठहरा जो अपना-अपना पहरा अपने-अपने घर के सामने दिया करें।”
and I say to them, 'Let not the gates of Jerusalem be opened till the heat of the sun, and while they are standing by let them shut the doors, and fasten, and appoint guards of the inhabitants of Jerusalem, each in his guard, and each over-against his house.'
4 ४ नगर तो लम्बा चौड़ा था, परन्तु उसमें लोग थोड़े थे, और घर नहीं बने थे।
And the city [is] broad on both sides, and great, and the people [are] few in its midst, and there are no houses builded;
5 ५ तब मेरे परमेश्वर ने मेरे मन में यह उपजाया कि रईसों, हाकिमों और प्रजा के लोगों को इसलिए इकट्ठे करूँ, कि वे अपनी-अपनी वंशावली के अनुसार गिने जाएँ। और मुझे पहले-पहल यरूशलेम को आए हुओं का वंशावली पत्र मिला, और उसमें मैंने यह लिखा हुआ पाया।
and my God putteth it unto my heart, and I gather the freeman, and the prefects, and the people, for the genealogy, and I find a book of the genealogy of those coming up at the beginning, and I find written in it: —
6 ६ जिनको बाबेल का राजा, नबूकदनेस्सर बन्दी बना करके ले गया था, उनमें से प्रान्त के जो लोग बँधुआई से छूटकर, यरूशलेम और यहूदा के अपने-अपने नगर को आए।
These [are] sons of the province, those coming up of the captives of the removal that Nebuchadnezzar king of Babylon removed — and they turn back to Jerusalem and to Judah, each to his city —
7 ७ वे जरुब्बाबेल, येशुअ, नहेम्याह, अजर्याह, राम्याह, नहमानी, मोर्दकै, बिलशान, मिस्पेरेत, बिगवै, नहूम और बानाह के संग आए। इस्राएली प्रजा के लोगों की गिनती यह है:
who are coming in with Zerubbabel, Jeshua, Nehemiah, Azariah, Raamiah, Nahamani, Mordecai, Bilshan, Mispereth, Bigvai, Nehum, Baanah. Number of the men of the people of Israel:
8 ८ परोश की सन्तान दो हजार एक सौ बहत्तर,
Sons of Parosh: two thousand a hundred and seventy and two.
9 ९ शपत्याह की सन्तान तीन सौ बहत्तर,
Sons of Shephatiah: three hundred seventy and two.
10 १० आरह की सन्तान छः सौ बावन।
Sons of Arah: six hundred fifty and two.
11 ११ पहत्मोआब की सन्तान याने येशुअ और योआब की सन्तान, दो हजार आठ सौ अठारह।
Sons of Pahath-Moab, of the sons of Jeshua and Joab: two thousand and eight hundred [and] eighteen.
12 १२ एलाम की सन्तान बारह सौ चौवन,
Sons of Elam: a thousand two hundred fifty and four.
13 १३ जत्तू की सन्तान आठ सौ पैंतालीस।
Sons of Zattu: eight hundred forty and five.
14 १४ जक्कई की सन्तान सात सौ साठ।
Sons of Zaccai: seven hundred and sixty.
15 १५ बिन्नूई की सन्तान छः सौ अड़तालीस।
Sons of Binnui: six hundred forty and eight.
16 १६ बेबै की सन्तान छः सौ अट्ठाईस।
Sons of Bebai: six hundred twenty and eight.
17 १७ अजगाद की सन्तान दो हजार तीन सौ बाईस।
Sons of Azgad: two thousand three hundred twenty and two.
18 १८ अदोनीकाम की सन्तान छः सौ सड़सठ।
Sons of Adonikam: six hundred sixty and seven.
19 १९ बिगवै की सन्तान दो हजार सड़सठ।
Sons of Bigvai: two thousand sixty and seven.
20 २० आदीन की सन्तान छः सौ पचपन।
Sons of Adin: six hundred fifty and five.
21 २१ हिजकिय्याह की सन्तान आतेर के वंश में से अट्ठानवे।
Sons of Ater of Hezekiah: ninety and eight.
22 २२ हाशूम, की सन्तान तीन सौ अट्ठाईस।
Sons of Hashum: three hundred twenty and eight.
23 २३ बेसै की सन्तान तीन सौ चौबीस।
Sons of Bezai: three hundred twenty and four.
24 २४ हारीफ की सन्तान एक सौ बारह।
Sons of Hariph: a hundred [and] twelve.
25 २५ गिबोन के लोग पंचानबे।
Sons of Gibeon: ninety and five.
26 २६ बैतलहम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी।
Men of Beth-Lehem and Netophah: a hundred eighty and eight.
27 २७ अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस।
Men of Anathoth: a hundred twenty and eight.
28 २८ बेतजमावत के मनुष्य बयालीस।
Men of Beth-Azmaveth: forty and two.
29 २९ किर्यत्यारीम, कपीरा, और बेरोत के मनुष्य सात सौ तैंतालीस।
Men of Kirjath-Jearim, Chephirah, and Beeroth: seven hundred forty and three.
30 ३० रामाह और गेबा के मनुष्य छः सौ इक्कीस।
Men of Ramah and Gaba: six hundred twenty and one.
31 ३१ मिकमाश के मनुष्य एक सौ बाईस।
Men of Michmas: a hundred and twenty and two.
32 ३२ बेतेल और आई के मनुष्य एक सौ तेईस।
Men of Bethel and Ai: a hundred twenty and three.
33 ३३ दूसरे नबो के मनुष्य बावन।
Men of the other Nebo: fifty and two.
34 ३४ दूसरे एलाम की सन्तान बारह सौ चौवन।
Sons of the other Elam: a thousand two hundred fifty and four.
35 ३५ हारीम की सन्तान तीन सौ बीस।
Sons of Harim: three hundred and twenty.
36 ३६ यरीहो के लोग तीन सौ पैंतालीस।
Sons of Jericho: three hundred forty and five.
37 ३७ लोद हादीद और ओनो के लोग सात सौ इक्कीस।
Sons of Lod, Hadid, and Ono: seven hundred and twenty and one.
38 ३८ सना के लोग तीन हजार नौ सौ तीस।
Sons of Senaah: three thousand nine hundred and thirty.
39 ३९ फिर याजक अर्थात् येशुअ के घराने में से यदायाह की सन्तान नौ सौ तिहत्तर।
The priests: sons of Jedaiah: of the house of Jeshua: nine hundred seventy and three;
40 ४० इम्मेर की सन्तान एक हजार बावन।
sons of Immer: a thousand fifty and two;
41 ४१ पशहूर की सन्तान बारह सौ सैंतालीस।
sons of Pashur: a thousand two hundred forty and seven;
42 ४२ हारीम की सन्तान एक हजार सत्रह।
sons of Harim: a thousand and seventeen.
43 ४३ फिर लेवीय ये थेः होदवा के वंश में से कदमीएल की सन्तान येशुअ की सन्तान चौहत्तर।
The Levites: sons of Jeshua, of Kadmiel: of sons of Hodevah: seventy and four.
44 ४४ फिर गवैये ये थेः आसाप की सन्तान एक सौ अड़तालीस।
The singers: sons of Asaph: a hundred forty and eight.
45 ४५ फिर द्वारपाल ये थेः शल्लूम की सन्तान, आतेर की सन्तान, तल्मोन की सन्तान, अक्कूब की सन्तान, हतीता की सन्तान, और शोबै की सन्तान, जो सब मिलकर एक सौ अड़तीस हुए।
The gatekeepers: sons of Shallum, sons of Ater, sons of Talmon, sons of Akkub, sons of Hatita, sons of Shobai: a hundred thirty and eight.
46 ४६ फिर नतीन अर्थात् सीहा की सन्तान, हसूपा की सन्तान, तब्बाओत की सन्तान,
The Nethinim: sons of Ziha, sons of Hasupha, sons of Tabbaoth,
47 ४७ केरोस की सन्तान, सीआ की सन्तान, पादोन की सन्तान,
sons of Keros, sons of Sia, sons of Padon,
48 ४८ लबाना की सन्तान, हगाबा की सन्तान, शल्मै की सन्तान।
sons of Lebanah, sons of Hagaba, sons of Shalmai,
49 ४९ हानान की सन्तान, गिद्देल की सन्तान, गहर की सन्तान,
sons of Hanan, sons of Giddel, sons of Gahar,
50 ५० रायाह की सन्तान, रसीन की सन्तान, नकोदा की सन्तान,
sons of Reaiah, sons of Rezin, sons of Nekoda,
51 ५१ गज्जाम की सन्तान, उज्जा की सन्तान, पासेह की सन्तान,
sons of Gazzam, sons of Uzza, sons of Phaseah,
52 ५२ बेसै की सन्तान, मूनीम की सन्तान, नपूशस की सन्तान,
sons of Bezai, sons of Meunim, sons of Nephishesim,
53 ५३ बकबूक की सन्तान, हकूपा की सन्तान, हर्हूर की सन्तान,
sons of Bakbuk, sons of Hakupha, sons of Harhur,
54 ५४ बसलीत की सन्तान, महीदा की सन्तान, हर्शा की सन्तान,
sons of Bazlith, sons of Mehida, sons of Harsha,
55 ५५ बर्कोस की सन्तान, सीसरा की सन्तान, तेमह की सन्तान,
sons of Barkos, sons of Sisera, sons of Tamah,
56 ५६ नसीह की सन्तान, और हतीपा की सन्तान।
sons of Neziah, sons of Hatipha.
57 ५७ फिर सुलैमान के दासों की सन्तान: सोतै की सन्तान, सोपेरेत की सन्तान, परीदा की सन्तान,
Sons of the servants of Solomon: sons of Sotai, sons of Sophereth, sons of Perida,
58 ५८ याला की सन्तान, दर्कोन की सन्तान, गिद्देल की सन्तान,
sons of Jaala, sons of Darkon, sons of Giddel,
59 ५९ शपत्याह की सन्तान, हत्तील की सन्तान, पोकरेत-सबायीम की सन्तान, और आमोन की सन्तान।
sons of Shephatiah, sons of Hattil, sons of Pochereth of Zebaim, sons of Amon.
60 ६० नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।
All the Nethinim and the sons of the servants of Solomon [are] three hundred ninety and two.
61 ६१ और ये वे हैं, जो तेल्मेलाह, तेलहर्शा, करूब, अद्दोन, और इम्मेर से यरूशलेम को गए, परन्तु अपने-अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके, कि इस्राएल के हैं, या नहीं
And these [are] those coming up from Tel-Melah, Tel-Harsha, Cherub, Addon, and Immer — and they have not been able to declare the house of their fathers, and their seed, whether they [are] of Israel —
62 ६२ दलायाह की सन्तान, तोबियाह की सन्तान, और नकोदा की सन्तान, जो सब मिलाकर छः सौ बयालीस थे।
sons of Delaiah, sons of Tobiah, sons of Nekoda, six hundred forty and two.
63 ६३ और याजकों में से हबायाह की सन्तान, हक्कोस की सन्तान, और बर्जिल्लै की सन्तान, जिसने गिलादी बर्जिल्लै की बेटियों में से एक से विवाह कर लिया, और उन्हीं का नाम रख लिया था।
And of the priests: sons of Habaiah sons of Koz, sons of Barzillai, who hath taken from the daughters of Barzillai the Gileadite a wife, and is called by their name.
64 ६४ इन्होंने अपना-अपना वंशावली पत्र और अन्य वंशावली पत्रों में ढूँढ़ा, परन्तु न पाया, इसलिए वे अशुद्ध ठहरकर याजकपद से निकाले गए।
These have sought their register among those reckoning themselves by genealogy, and it hath not been found, and they are redeemed from the priesthood,
65 ६५ और अधिपति ने उनसे कहा, कि जब तक ऊरीम और तुम्मीम धारण करनेवाला कोई याजक न उठे, तब तक तुम कोई परमपवित्र वस्तु खाने न पाओगे।
and the Tirshatha saith to them that they eat not of the most holy things till the standing up of the priest with Urim and Thummim.
66 ६६ पूरी मण्डली के लोग मिलाकर बयालीस हजार तीन सौ साठ ठहरे।
All the assembly together [is] four myriads two thousand three hundred and sixty,
67 ६७ इनको छोड़ उनके सात हजार तीन सौ सैंतीस दास-दासियाँ, और दो सौ पैंतालीस गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।
apart from their servants and their handmaids — these [are] seven thousand three hundred thirty and seven; and of them [are] singers and songstresses, two hundred forty and five.
68 ६८ उनके घोड़े सात सौ छत्तीस, खच्चर दो सौ पैंतालीस,
Their horses [are] seven hundred thirty and six; their mules, two hundred [and] forty and five;
69 ६९ ऊँट चार सौ पैंतीस और गदहे छः हजार सात सौ बीस थे।
camels, four hundred thirty and five; asses, six thousand seven hundred and twenty.
70 ७० और पितरों के घरानों के कई एक मुख्य पुरुषों ने काम के लिये दान दिया। अधिपति ने तो चन्दे में हजार दर्कमोन सोना, पचास कटोरे और पाँच सौ तीस याजकों के अंगरखे दिए।
And from the extremity of the heads of the fathers they have given to the work; the Tirshatha hath given to the treasure, of gold, drams a thousand, bowls fifty, priests' coats thirty and five hundred.
71 ७१ और पितरों के घरानों के कई मुख्य-मुख्य पुरुषों ने उस काम के चन्दे में बीस हजार दर्कमोन सोना और दो हजार दो सौ माने चाँदी दी।
And of the heads of the fathers they have given to the treasure of the work, of gold, drams two myriads, and of silver, pounds two thousand and two hundred.
72 ७२ और शेष प्रजा ने जो दिया, वह बीस हजार दर्कमोन सोना, दो हजार माने चाँदी और सड़सठ याजकों के अंगरखे हुए।
And that which the rest of the people have given [is] of gold, drams two myriads, and of silver, pounds two thousand, and of priests coats, sixty and seven.
73 ७३ इस प्रकार याजक, लेवीय, द्वारपाल, गवैये, प्रजा के कुछ लोग और नतीन और सब इस्राएली अपने-अपने नगर में बस गए।
And they dwell — the priests, and the Levites, and the gatekeepers, and the singers, and [some] of the people, and the Nethinim, and all Israel — in their cities, and the seventh month cometh, and the sons of Israel [are] in their cities.