< Proverbs 16 >
1 to/for man plan heart and from LORD answer tongue
दिल की तदबीरें इंसान से हैं, लेकिन ज़बान का जवाब ख़ुदावन्द की तरफ़ से है।
2 all way: conduct man pure in/on/with eye his and to measure spirit LORD
इंसान की नज़र में उसके सब चाल चलन पाक हैं, लेकिन ख़ुदावन्द रूहों को जाँचता है।
3 to roll to(wards) LORD deed: work your and to establish: establish plot your
अपने सब काम ख़ुदावन्द पर छोड़ दे, तो तेरे इरादे क़ाईम रहेंगे।
4 all to work LORD to/for answer his and also wicked to/for day distress: harm
ख़ुदावन्द ने हर एक चीज़ ख़ास मक़सद के लिए बनाई, हाँ शरीरों को भी उसने बुरे दिन के लिए बनाया।
5 abomination LORD all high heart hand: certainly to/for hand: certainly not to clear
हर एक से जिसके दिल में गु़रूर है, ख़ुदावन्द को नफ़रत है; यक़ीनन वह बे सज़ा न छूटेगा।
6 in/on/with kindness and truth: faithful to atone iniquity: crime and in/on/with fear LORD to turn aside: depart from bad: evil
शफ़क़त और सच्चाई से बदी का और लोग ख़ुदावन्द के ख़ौफ़ की वजह से बदी से बाज़ आते हैं।
7 in/on/with to accept LORD way: conduct man also enemy his to ally with him
जब इंसान का चाल चलन ख़ुदावन्द को पसंद आता है तो वह उसके दुश्मनों को भी उसके दोस्त बनाता है।
8 pleasant little in/on/with righteousness from abundance produce in/on/with not justice
सदाक़त के साथ थोड़ा सा माल, बे इन्साफ़ी की बड़ी आमदनी से बेहतर है।
9 heart man to devise: devise way: journey his and LORD to establish: establish step his
आदमी का दिल आपनी राह ठहराता है लेकिन ख़ुदावन्द उसके क़दमों की रहनुमाई करता है।
10 divination upon lips king in/on/with justice: judgement not be unfaithful lip his
कलाम — ए — रब्बानी बादशाह के लबों से निकलता है, और उसका मुँह 'अदालत करने में ख़ता नहीं करता।
11 balance and balance justice to/for LORD deed his all stone: weight purse
ठीक तराजू़ और पलड़े ख़ुदावन्द के हैं, थैली के सब तौल बाट उसका काम हैं।
12 abomination king to make: do wickedness for in/on/with righteousness to establish: establish throne
शरारत करने से बादशाहों को नफ़रत है, क्यूँकि तख़्त का क़याम सदाक़त से है।
13 acceptance king lips righteousness and to speak: speak upright to love: lover
सादिक़ लब बादशाहों की ख़ुशनूदी हैं, और वह सच बोलने वालों को दोस्त रखते हैं।
14 rage king messenger death and man wise to atone her
बादशाह का क़हर मौत का क़ासिद है, लेकिन 'अक़्लमंद आदमी उसे ठंडा करता है।
15 in/on/with light face king life and acceptance his like/as cloud spring rain
बादशाह के चेहरे के नूर में ज़िन्दगी है, और उसकी नज़र — ए — 'इनायत आख़री बरसात के बादल की तरह है।
16 to buy wisdom what? pleasant from gold and to buy understanding to choose from silver: money
हिकमत का हुसूल सोने से बहुत बेहतर है, और समझ का हुसूल चाँदी से बहुत पसन्दीदा है।
17 highway upright to turn aside: depart from bad: evil to keep: guard soul: life his to watch way: conduct his
रास्तकार आदमी की शाहराह यह है कि बदी से भागे, और अपनी राह का निगहबान अपनी जान की हिफ़ाजत करता है।
18 to/for face: before breaking pride and to/for face: before stumbling height spirit
हलाकत से पहले तकब्बुर, और ज़वाल से पहले ख़ुदबीनी है।
19 pleasant to abase spirit with (poor *Q(K)*) from to divide spoil with proud
ग़रीबों के साथ फ़रोतन बनना, मुतकब्बिरों के साथ लूट का माल तक़सीम करने से बेहतर है।
20 be prudent upon word to find good and to trust in/on/with LORD blessed he
जो कलाम पर तवज्जुह करता है, भलाई देखेगा: और जिसका भरोसा ख़ुदावन्द पर है, मुबारक है।
21 to/for wise heart to call: call to to understand and sweetness lip: words to add teaching
'अक़्लमंद दिल होशियार कहलाएगा, और शीरीन ज़बानी से 'इल्म की फ़िरावानी होती है।
22 fountain life understanding master: owning his and discipline fool(ish) folly
'अक्लमंद के लिए 'अक़्ल हयात का चश्मा है, लेकिन बेवक़ूफ़ की तरबियत बेवक़ूफ़ ही है।
23 heart wise be prudent lip: word his and upon lips his to add teaching
'अक़्लमंद का दिल उसके मुँह की तरबियत करता है, और उसके लबों को 'इल्म बख़्शता है।
24 honeycomb honey word pleasantness sweet to/for soul and healing to/for bone: body
दिलपसंद बातें शहद का छत्ता हैं, वह जी को मीठी लगती हैं और हड्डियों के लिए शिफ़ा हैं।
25 there way: conduct upright to/for face of man and end her way: conduct death
ऐसी राह भी है, जो इंसान को सीधी मा'लूम होती है; लेकिन उसकी इन्तिहा में मौत की राहें हैं।
26 soul: appetite labour(er) to toil to/for him for to crave upon him lip his
मेहनत करने वाले की ख़्वाहिश उससे काम कराती है, क्यूँकि उसका पेट उसको उभारता है।
27 man Belial: worthless to pierce distress: evil and upon (lip: words his *Q(K)*) like/as fire burning
ख़बीस आदमी शरारत को ख़ुद कर निकालता है, और उसके लबों में जैसे जलाने वाली आग है।
28 man perversity to send: depart strife and to grumble to separate tame
टेढ़ा आदमी फ़ितना ओंगेज़ है, और ग़ीबत करने वाला दोस्तों में जुदाई डालता है।
29 man violence to entice neighbor his and to go: take him in/on/with way: conduct not pleasant
तुन्दखू़ आदमी अपने पड़ोसियों को वरग़लाता है, और उसको बुरी राह पर ले जाता है।
30 to shut eye his to/for to devise: devise perversity to wink lips his to end: decides distress: evil
आँख मारने वाला कजी ईजाद करता है, और लब चबाने वाला फ़साद खड़ा करता है।
31 crown beauty greyheaded in/on/with way: conduct righteousness to find
सफ़ेद सिर शौकत का ताज है; वह सदाक़त की राह पर पाया जाएगा।
32 pleasant slow face: anger from mighty man and to rule in/on/with spirit his from to capture city
जो क़हर करने में धीमा है पहलवान से बेहतर है, और वह जो अपनी रूह पर ज़ाबित है उस से जो शहर को ले लेता है।
33 in/on/with bosom: lap to cast [obj] [the] allotted and from LORD all justice: judgement his
पर्ची गोद में डाली जाती है, लेकिन उसका सारा इन्तिज़ाम ख़ुदावन्द की तरफ़ से है।