Preface
Read
+
Publisher
Nainoia, Inc.
PO Box 462, Bellefonte, PA 16823
(814) 470-8028
Nainoia Inc, Publisher
LinkedIn/NAINOIA-INC
Third Party Publisher Resources
Request Custom Formatted Verses
Please contact us below
Submit your proposed corrections
I understand that the Aionian Bible republishes public domain and Creative Commons Bible texts and that volunteers may be needed to present the original text accurately. I also understand that apocryphal text is removed and most variant verse numbering is mapped to the English standard. I have entered my corrections under the verse(s) below. Proposed corrections to the Hindi Contemporary Version Bible, Ezra Chapter 2 https://www.AionianBible.org/Bibles/Hindi---Contemporary/Ezra/2 1) इस प्रदेश के लोग, जो बाबेल के राजा नबूकदनेज्ज़र द्वारा बंधुआई में ले जाए गए थे और जो बंधुआई से यहूदिया और येरूशलेम, अपने-अपने नगर को लौट आए थे, वे इस प्रकार है 2) ये वे हैं, जो ज़ेरुब्बाबेल के साथ आए थे: येशुआ, नेहेमियाह, सेराइयाह, रीलाइयाह, मोरदकय, बिलषान, मिसपार, बिगवाई, रेहुम और बाअनाह. इस्राएली प्रजा के पुरुषों की संख्या अपने-अपने कुलों के अनुसार निम्न लिखित है: 3) पारोश 2,172 4) शेपाथियाह 372 5) आराह 775 6) पाहाथ-मोआब के वंशजों में से येशुआ एवं योआब के वंशज 2,812 7) एलाम 1,254 8) ज़त्तू 945 9) ज़क्काई 760 10) बानी 642 11) बेबाइ 623 12) अजगाद 1,222 13) अदोनिकम 666 14) बिगवाई 2,056 15) आदिन 454 16) हिज़किय्याह की ओर से अतेर के वंशज 98 17) बेज़ाइ के वंशज 323 18) यारोह के वंशज 112 19) हाषूम 223 20) गिब्बर 95 21) बेथलेहेम के निवासी 123 22) नेतोपाह के निवासी 56 23) अनाथोथ के निवासी 128 24) अज़मावेथ के निवासी 42 25) किरयथ-यआरीम के कफीराह तथा बएरोथ के निवासी 743 26) रामाह तथा गेबा के निवासी 621 27) मिकमाश के निवासी 122 28) बेथेल तथा अय के निवासी 223 29) नेबो के निवासी 52 30) मकबिष के निवासी 156 31) उस अन्य एलाम के वंशज 1,254 32) हारिम के वंशज 320 33) लोद, हदिद तथा ओनो 725 34) येरीख़ो के निवासी 345 35) सेनाआह 3,630 36) पुरोहित: येशुआ के परिवार से येदाइयाह के वंशज 973 37) इम्मर 1,052 38) पशहूर 1,247 39) हारिम 1,017 40) लेवी: होदवियाह के वंशजों में से कदमिएल तथा येशुआ, होदवियाह के वंशज 74 41) गायक: आसफ के वंशज 128 42) द्वारपाल: शल्लूम, अतेर, तालमोन, अक्कूब, हतिता और शेबाई 139 43) मंदिर सेवक इनके वंशज थे: ज़ीहा, हासुफ़ा, तब्बओथ, 44) केरोस, सियाहा, पदोन, 45) लेबानाह, हागाबाह, अक्कूब, 46) हागाब, शामलाई, हनान, 47) गिद्देल, गाहर, रेआइयाह, 48) रेज़िन, नेकोदा, गज्ज़ाम, 49) उज्जा, पासेह, बेसाई, 50) आसनाह, मिऊनी, नेफिसिम, 51) बकबुक, हकूफा, हरहूर, 52) बाज़लुथ, मेहिदा, हरषा, 53) बारकोस, सीसरा, तेमाह, 54) नेज़ीयाह, हातिफा. 55) शलोमोन के सेवकों के वंशज: हसोफेरेथ, पेरुदा, सोताई, 56) याला, दारकोन, गिद्देल, 57) शेपाथियाह, हत्तील, पोचेरेथ-हज्ज़ेबाइम, आमि. 58) मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती: 392 59) ये वे हैं, जो तेल-मेलाह, तेल-हरषा, करूब, अद्दान तथा इम्मर से आए, तथा इनके पास अपनी वंशावली के सबूत नहीं थे, कि वे इस्राएल के वंशज थे भी या नहीं: 60) देलाइयाह के वंशज, तोबियाह के वंशज तथा नेकोदा के वंशज 652 61) पुरोहितों में: होबाइयाह के वंशज, हक्कोज़ के वंशज तथा बारज़िल्लाई, जिसने गिलआदवासी बारज़िल्लाई की पुत्रियों में से एक के साथ विवाह किया था और उसने उन्हीं का नाम रख लिया. 62) इन्होंने अपने पुरखों के पंजीकरण की खोज की, किंतु इन्हें सच्चाई मालूम न हो सकी; तब इन्हें सांस्कृतिक रूप से अपवित्र माना गया तथा इन्हें पुरोहित जवाबदारी से दूर रखा गया. 63) अधिपति ने उन्हें आदेश दिया कि वे उस समय तक अति पवित्र भोजन न खाएं, जब तक वहां कोई ऐसा पुरोहित न हो, जो उरीम तथा थुम्मिन से सलाह न ले लें. 64) सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360. 65) इनके अलावा 7,337 दास-दासियां तथा 200 गायक-गायिकाएं भी थी. 66) उनके 736 घोड़े, 245 खच्चर, 67) 435 ऊंट तथा 6,720 गधे थे. 68) कुलों के कुछ प्रधान जब येरूशलेम में याहवेह के भवन में पहुंचे, उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार परमेश्वर के भवन को उसी नींव पर दोबारा बनाने के लिए दान दिया. 69) उन्होंने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार इस काम के लिए 61,000 सोने के सिक्के, 5,000 चांदी के सिक्के तथा 100 पुरोहित वस्त्र खजाने में जमा करा दिए. 70) इस समय पुरोहित, लेवी, द्वारपाल, गायक, कुछ सामान्य प्रजाजन, मंदिर के सेवक, जो सभी इस्राएल वंशज ही थे, अपने-अपने नगरों में रहने लगे. पूरा इस्राएल अपने-अपने नगर में बस चुका था. Additional comments?
Refresh Captcha
The world's first Holy Bible un-translation!