< ज़बूर 93 >
1 ख़ुदावन्द सलतनत करता है वह शौकत से मुलब्बस है ख़ुदावन्द कु़दरत से मुलब्बस है, वह उससे कमर बस्ता है इस लिए जहान क़ाईम है और उसे जुम्बिश नहीं।
LORD to reign majesty to clothe to clothe LORD strength to gird also to establish: establish world not to shake
2 तेरा तख़्त पहले से क़ाईम है, तू इब्तिदा से है।
to establish: establish throne your from the past from forever: enduring you(m. s.)
3 सैलाबों ने, ऐ ख़ुदावन्द! सैलाबों ने शोर मचा रख्खा है, सैलाब मौजज़न हैं।
to lift: raise river LORD to lift: raise river voice their to lift: raise river pounding their
4 बहरों की आवाज़ से, समन्दर की ज़बरदस्त मौजों से भी, ख़ुदावन्द बलन्द — ओ — क़ादिर है।
from voice: sound water many great wave sea great in/on/with height LORD
5 तेरी शहादतें बिल्कुल सच्ची हैं; ऐ ख़ुदावन्द हमेशा से हमेशा तक के लिए पाकीज़गी तेरे घर को ज़ेबा है।
testimony your be faithful much to/for house: home your be lovely holiness LORD to/for length day: always