< ज़बूर 87 >

1 उसकी बुनियाद पाक पहाड़ों में है।
A Psalm of a Song for the sons of Core. His foundations are in the holy mountains.
2 ख़ुदावन्द सिय्यून के फाटकों को या'क़ूब के सब घरों से ज़्यादा 'अज़ीज़ रखता है।
The Lord loves the gates of Sion, more than all the tabernacles of Jacob.
3 ऐ ख़ुदा के शहर! तेरी बड़ी बड़ी खू़बियाँ बयान की जाती हैं। (सिलाह)
Glorious things have been spoken of thee, O city of God. (Pause)
4 मैं रहब और बाबुल का यूँ ज़िक्र करूँगा, कि वह मेरे जानने वालों में हैं; फ़िलिस्तीन और सूर और कूश को देखो, यह वहाँ पैदा हुआ था।
I will make mention of Raab and Babylon to them that know me: behold also the Philistines, and Tyre, and the people of the Ethiopians: these were born there.
5 बल्कि सिय्यून के बारे में कहा जाएगा, कि फ़लाँ फ़लाँ आदमी उसमें पैदा हुए। और हक़ता'ला ख़ुद उसको क़याम बख़्शेगा।
A man shall say, Sion [is my] mother; and [such] a man was born in her; and the Highest himself has founded her.
6 ख़ुदावन्द क़ौमों के शुमार के वक़्त दर्ज करेगा, कि यह शख़्स वहाँ पैदा हुआ था।
The Lord shall recount [it] in the writing of the people, and of these princes that were born in her.
7 गाने वाले और नाचने वाले यही कहेंगे कि मेरे सब चश्में तुझ ही में हैं।
The dwelling of all within thee is [as the dwelling] of those that rejoice.

< ज़बूर 87 >