< ज़बूर 148 >

1 ख़ुदावन्द की हम्द करो! आसमान पर से ख़ुदावन्द की हम्द करो, बुलंदियों पर उसकी हम्द करो!
Praise YAH! Praise YHWH from the heavens, Praise Him in high places.
2 ऐ उसके फ़िरिश्तो! सब उसकी हम्द करो। ऐ उसके लश्करो! सब उसकी हम्द करो!
Praise Him, all His messengers, Praise Him, all His hosts.
3 ऐ सूरज! ऐ चाँद! उसकी हम्द करो। ऐ नूरानी सितारों! सब उसकी हम्द करो
Praise Him, sun and moon, Praise Him, all stars of light.
4 ऐ फ़लक — उल — फ़लाक! उसकी हम्द करो! और तू भी ऐ फ़ज़ा पर के पानी!
Praise Him, heavens of heavens, And you waters that are above the heavens.
5 यह सब ख़ुदावन्द के नाम की हम्द करें, क्यूँकि उसने हुक्म दिया और यह पैदा हो गए।
They praise the Name of YHWH, For He commanded, and they were created.
6 उसने इनको हमेशा से हमेशा तक के लिए क़ाईम किया है; उसने अटल क़ानून मुक़र्रर कर दिया है।
And He establishes them forever and for all time, He gave a statute, and they do not pass over.
7 ज़मीन पर से ख़ुदावन्द की हम्द करो ऐ अज़दहाओं और सब गहरे समन्दरो!
Praise YHWH from the earth, Dragons and all deeps,
8 ऐ आग और ओलो! ऐ बर्फ़ और कुहर ऐ तूफ़ानी हवा! जो उसके कलाम की ता'लीम करती है।
Fire and hail, snow and vapor, Whirlwind doing His word;
9 ऐ पहाड़ो और सब टीलो! ऐ मेवादार दरख़्तो और सब देवदारो!
The mountains and all heights, Fruit tree, and all cedars,
10 ऐ जानवरो और सब चौपायो! ऐ रेंगने वालो और परिन्दो!
The wild beast, and all livestock, Creeping thing, and winged bird,
11 ऐ ज़मीन के बादशाहो और सब उम्मतों! ऐ उमरा और ज़मीन के सब हाकिमों!
Kings of earth, and all peoples, Chiefs, and all judges of earth,
12 ऐ नौजवानो और कुंवारियो! ऐ बूढ़ों और बच्चो!
Young men, and also maidens, Aged men, with youths,
13 यह सब ख़ुदावन्द के नाम की हम्द करें, क्यूँकि सिर्फ़ उसी का नाम मुम्ताज़ है। उसका जलाल ज़मीन और आसमान से बुलन्द है।
They praise the Name of YHWH, For His Name alone has been set on high, His splendor [is] above earth and heavens.
14 और उसने अपने सब पाक लोगों या'नी अपनी मुक़र्रब क़ौम बनी इस्राईल के फ़ख़्र के लिए, अपनी क़ौम का सींग बुलन्द किया। ख़ुदावन्द की हम्द करो!
And He exalts the horn of His people, The praise of all His saints, Of the sons of Israel, A people near Him. Praise YAH!

< ज़बूर 148 >