< ज़बूर 129 >
1 इस्राईल अब यूँ कहे, “उन्होंने मेरी जवानी से अब तक मुझे बार बार सताया,
The song of greces. Israel seie now; Ofte thei fouyten ayens me fro my yongth.
2 हाँ, उन्होंने मेरी जवानी से अब तक मुझे बार बार सताया, तोभी वह मुझ पर ग़ालिब न आए।
Ofte thei fouyten ayens me fro my yongthe; and sotheli thei miyten not to me.
3 हलवाहों ने मेरी पीठ पर हल चलाया, और लम्बी लम्बी रेघारियाँ बनाई।”
Synneris forgeden on my bak; thei maden long her wickidnesse.
4 ख़ुदावन्द सादिक़ है; उसने शरीरों की रसियाँ काट डालीं।
The `iust Lord schal beete the nollis of synneris;
5 सिय्यून से नफ़रत रखने वाले, सब शर्मिन्दा और पस्पा हों।
alle that haten Sion be schent, and turned abak.
6 वह छत पर की घास की तरह हों, जो बढ़ने से पहले ही सूख जाती है;
Be thei maad as the hey of hous coppis; that driede vp, bifore that it be drawun vp.
7 जिससे फ़सल काटने वाला अपनी मुट्ठी को, और पूले बाँधने वाला अपने दामन को नहीं भरता,
Of which hei he that schal repe, schal not fille his hond; and he that schal gadere hondfullis, schal not fille his bosum.
8 न आने जाने वाले यह कहते हैं, “तुम पर ख़ुदावन्द की बरकत हो! हम ख़ुदावन्द के नाम से तुम को दुआ देते हैं!”
And thei that passiden forth seiden not, The blessing of the Lord be on you; we blessiden you in the name of the Lord.