< ज़बूर 121 >

1 मैं अपनी आँखें पहाड़ों की तरफ उठाऊगा; मेरी मदद कहाँ से आएगी?
The song of greces. I reiside myn iyen to the hillis; fro whannus help schal come to me.
2 मेरी मदद ख़ुदावन्द से है, जिसने आसमान और ज़मीन को बनाया।
Myn help is of the Lord; that made heuene and erthe.
3 वह तेरे पाँव को फिसलने न देगा; तेरा मुहाफ़िज़ ऊँघने का नहीं।
The Lord yyue not thi foot in to mouyng; nether he nappe, that kepith thee.
4 देख! इस्राईल का मुहाफ़िज़, न ऊँघेगा, न सोएगा।
Lo! he schal not nappe, nether slepe; that kepith Israel.
5 ख़ुदावन्द तेरा मुहाफ़िज़ है; ख़ुदावन्द तेरे दहने हाथ पर तेरा सायबान है।
The Lord kepith thee; the Lord is thi proteccioun aboue thi riythond.
6 न आफ़ताब दिन को तुझे नुक़सान पहुँचाएगा, न माहताब रात को।
The sunne schal not brenne thee bi dai; nether the moone bi nyyt.
7 ख़ुदावन्द हर बला से तुझे महफूज़ रख्खेगा, वह तेरी जान को महफूज़ रख्खेगा।
The Lord kepe thee fro al yuel; the Lord kepe thi soule.
8 ख़ुदावन्द तेरी आमद — ओ — रफ़्त में, अब से हमेशा तक तेरी हिफ़ाज़त करेगा।
The Lord kepe thi goyng in and thi goyng out; fro this tyme now and in to the world.

< ज़बूर 121 >