< ज़बूर 118 >
1 ख़ुदावन्द का शुक्र करो, क्यूँकि वह भला है; और उसकी शफ़क़त हमेशा की है!
你们要称谢耶和华,因他本为善; 他的慈爱永远长存!
2 इस्राईल अब कहे, उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
愿以色列说: 他的慈爱永远长存!
3 हारून का घराना अब कहे, उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
愿亚伦的家说: 他的慈爱永远长存!
4 ख़ुदावन्द से डरने वाले अब कहें, उसकी शफ़क़त हमेशा की है।
愿敬畏耶和华的说: 他的慈爱永远长存!
5 मैंने मुसीबत में ख़ुदावन्द से दुआ की, ख़ुदावन्द ने मुझे जवाब दिया और कुशादगी बख़्शी।
我在急难中求告耶和华,他就应允我, 把我安置在宽阔之地。
6 ख़ुदावन्द मेरी तरफ़ है, मैं नहीं डरने का; इंसान मेरा क्या कर सकता है?
有耶和华帮助我,我必不惧怕, 人能把我怎么样呢?
7 ख़ुदावन्द मेरी तरफ़ मेरे मददगारों में है, इसलिए मैं अपने 'अदावत रखने वालों को देख लूँगा।
在那帮助我的人中,有耶和华帮助我, 所以我要看见那恨我的人遭报。
8 ख़ुदावन्द पर भरोसा करना, इंसान पर भरोसा रखने से बेहतर है।
投靠耶和华,强似倚赖人;
9 ख़ुदावन्द पर भरोसा करना, उमरा पर भरोसा रखने से बेहतर है।
投靠耶和华,强似倚赖王子。
10 सब क़ौमों ने मुझे घेर लिया; मैं ख़ुदावन्द के नाम से उनको काट डालूँगा!
万民围绕我, 我靠耶和华的名必剿灭他们。
11 उन्होंने मुझे घेर लिया, बेशक घेर लिया; मैं ख़ुदावन्द के नाम से उनको काट डालूँगा!
他们环绕我,围困我, 我靠耶和华的名必剿灭他们。
12 उन्होंने शहद की मक्खियों की तरह मुझे घेर लिया, वह काँटों की आग की तरह बुझ गए; मैं ख़ुदावन्द के नाम से उनको काट डालूँगा।
他们如同蜂子围绕我, 好像烧荆棘的火,必被熄灭; 我靠耶和华的名,必剿灭他们。
13 तूने मुझे ज़ोर से धकेल दिया कि गिर पडू लेकिन ख़ुदावन्द ने मेरी मदद की।
你推我,要叫我跌倒, 但耶和华帮助了我。
14 ख़ुदावन्द मेरी ताक़त और मेरी हम्द है; वही मेरी नजात हुआ।
耶和华是我的力量,是我的诗歌; 他也成了我的拯救。
15 सादिकों के खे़मों में ख़ुशी और नजात की रागनी है, ख़ुदावन्द का दहना हाथ दिलावरी करता है।
在义人的帐棚里,有欢呼拯救的声音; 耶和华的右手施展大能。
16 ख़ुदावन्द का दहना हाथ बुलन्द हुआ है, ख़ुदावन्द का दहना हाथ दिलावरी करता है।
耶和华的右手高举; 耶和华的右手施展大能。
17 मैं मरूँगा नहीं बल्कि जिन्दा रहूँगा, और ख़ुदावन्द के कामों का बयान करूँगा।
我必不致死,仍要存活, 并要传扬耶和华的作为。
18 ख़ुदावन्द ने मुझे सख़्त तम्बीह तो की, लेकिन मौत के हवाले नहीं किया।
耶和华虽严严地惩治我, 却未曾将我交于死亡。
19 सदाक़त के फाटकों को मेरे लिए खोल दो, मैं उनसे दाख़िल होकर ख़ुदावन्द का शुक्र करूँगा।
给我敞开义门; 我要进去称谢耶和华!
20 ख़ुदावन्द का फाटक यही है, सादिक इससे दाख़िल होंगे।
这是耶和华的门; 义人要进去!
21 मैं तेरा शुक्र करूँगा क्यूँकि तूने मुझे जवाब दिया, और ख़ुद मेरी नजात बना है।
我要称谢你,因为你已经应允我, 又成了我的拯救!
22 जिस पत्थर की मे'मारों ने रद्द किया, वही कोने के सिरे का पत्थर हो गया।
匠人所弃的石头 已成了房角的头块石头。
23 यह ख़ुदावन्द की तरफ़ से हुआ, और हमारी नज़र में 'अजीब है।
这是耶和华所做的, 在我们眼中看为希奇。
24 यह वही दिन है जिसे ख़ुदावन्द ने मुक़र्रर किया, हम इसमें ख़ुश होंगे और ख़ुशी मनाएँगे।
这是耶和华所定的日子, 我们在其中要高兴欢喜!
25 आह! ऐ ख़ुदावन्द बचा ले! आह! ऐ ख़ुदावन्द खु़शहाली बख़्श!
耶和华啊,求你拯救! 耶和华啊,求你使我们亨通!
26 मुबारक है वह जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है! हम ने तुम को ख़ुदावन्द के घर से दुआ दी है।
奉耶和华名来的是应当称颂的! 我们从耶和华的殿中为你们祝福!
27 यहोवा ही ख़ुदा है, और उसी ने हम को नूर बख़्शा है। कु़र्बानी को मज़बह के सींगों से रस्सियों से बाँधो!
耶和华是 神; 他光照了我们。 理当用绳索把祭牲拴住, 牵到坛角那里。
28 तू मेरा ख़ुदा है, मैं तेरा शुक्र करूँगा; तू मेरा ख़ुदा है, मैं तेरी तम्जीद करूँगा।
你是我的 神,我要称谢你! 你是我的 神,我要尊崇你!
29 ख़ुदावन्द का शुक्र करो, क्यूँकि वह भला है; और उसकी शफ़क़त हमेशा की है!
你们要称谢耶和华,因他本为善; 他的慈爱永远长存!