< ज़बूर 111 >

1 ख़ुदावन्द की हम्द करो! मैं रास्तबाज़ों की मजलिस में और जमा'अत में, अपने सारे दिल से ख़ुदावन्द का शुक्र करूँगा।
Praise the Lord! I will thank the Lord with all my heart in the congregation of the faithful.
2 ख़ुदावन्द के काम 'अज़ीम हैं, जो उनमें मसरूर हैं उनकी तलाश। में रहते हैं।
All the wonderful things the Lord has done are studied by everyone who loves them.
3 उसके काम जलाली और पुर हश्मत हैं, और उसकी सदाकत हमेशा तक क़ाईम है।
His majesty and honor are revealed by what he does; his goodness lasts forever.
4 उसने अपने 'अजायब की यादगार क़ाईम की है; ख़ुदावन्द रहीम — ओ — करीम है।
He wants the wonderful things he has done to be remembered; the Lord is gracious and kind.
5 वह उनको जो उससे डरते हैं खू़राक देता है; वह अपने 'अहद को हमेशा याद रख्खेगा।
He feeds those who respect him; he always remembers the agreement he made.
6 उसने कौमों की मीरास अपने लोगों को देकर, अपने कामों का ज़ोर उनकी दिखाया।
He demonstrated to his people the powerful things he could do by giving them the lands of other nations.
7 उसके हाथों के काम बरहक़ और इन्साफ भरे हैं; उसके तमाम क़वानीन रास्त है,
Everything he does can be depended on, and is right; all his commandments are trustworthy.
8 वह हमेशा से हमेशा तक क़ाईम रहेंगे, वह सच्चाई और रास्ती से बनाए गए हैं।
They remain rock-solid forever. He was true and right in saying what should be done.
9 उसने अपने लोगों के लिए फ़िदिया दिया; उसने अपना 'अहद हमेशा के लिए ठहराया है। उसका नाम पाक और बड़ा है।
He delivered his people. He commanded that his agreement would continue forever. How holy and awesome is his reputation!
10 ख़ुदावन्द का ख़ौफ़ समझ का शुरू' है; उसके मुताबिक 'अमल करने वाले अक़्लमंद हैं। उसकी सिताइश हमेशा तक क़ाईम है।
The beginning of wisdom is honoring the Lord. Those who follow what he says do well. He is to be praised forever!

< ज़बूर 111 >