< ज़बूर 111 >
1 ख़ुदावन्द की हम्द करो! मैं रास्तबाज़ों की मजलिस में और जमा'अत में, अपने सारे दिल से ख़ुदावन्द का शुक्र करूँगा।
I will praise thee, O Lord, with my whole heart; in the council of the just: and in the congregation.
2 ख़ुदावन्द के काम 'अज़ीम हैं, जो उनमें मसरूर हैं उनकी तलाश। में रहते हैं।
Great are the works of the Lord: sought out according to all his wills.
3 उसके काम जलाली और पुर हश्मत हैं, और उसकी सदाकत हमेशा तक क़ाईम है।
His work is praise and magnificence: and his justice continueth for ever and ever.
4 उसने अपने 'अजायब की यादगार क़ाईम की है; ख़ुदावन्द रहीम — ओ — करीम है।
He hath made a remembrance of his wonderful works, being a merciful and gracious Lord:
5 वह उनको जो उससे डरते हैं खू़राक देता है; वह अपने 'अहद को हमेशा याद रख्खेगा।
He hath given food to them that fear him. He will be mindful for ever of his covenant:
6 उसने कौमों की मीरास अपने लोगों को देकर, अपने कामों का ज़ोर उनकी दिखाया।
He will shew forth to his people the power of his works.
7 उसके हाथों के काम बरहक़ और इन्साफ भरे हैं; उसके तमाम क़वानीन रास्त है,
That he may give them the inheritance of the Gentiles: the works of his hands are truth and judgment.
8 वह हमेशा से हमेशा तक क़ाईम रहेंगे, वह सच्चाई और रास्ती से बनाए गए हैं।
All his commandments are faithful: confirmed for ever and ever, made in truth and equity.
9 उसने अपने लोगों के लिए फ़िदिया दिया; उसने अपना 'अहद हमेशा के लिए ठहराया है। उसका नाम पाक और बड़ा है।
He hath sent redemption to his people: he hath commanded his covenant for ever. Holy and terrible is his name:
10 ख़ुदावन्द का ख़ौफ़ समझ का शुरू' है; उसके मुताबिक 'अमल करने वाले अक़्लमंद हैं। उसकी सिताइश हमेशा तक क़ाईम है।
The fear of the Lord is the beginning of wisdom. A good understanding to all that do it: his praise continueth for ever and ever.