< ज़बूर 100 >
1 ऐ अहले ज़मीन, सब ख़ुदावन्द के सामने ख़ुशी का ना'रा मारो!
“A psalm of praise.” Raise a voice of joy unto the LORD, all ye lands!
2 ख़ुशी से ख़ुदावन्द की इबादत करो! गाते हुए उसके सामने हाज़िर हों!
Serve the LORD with gladness; Come before his presence with rejoicing!
3 जान रखों ख़ुदावन्द ही ख़ुदा है! उसी ने हम को बनाया और हम उसी के है; हम उसके लोग और उसकी चरागाह की भेड़े हैं।
Know ye that Jehovah is God! It is he that made us, and we are his, His people, and the flock of his pasture.
4 शुक्रगुज़ारी करते हुए उसके फाटकों में और हम्द करते हुए उसकी बारगाहों में दाख़िल हो; उसका शुक्र करो और उसके नाम को मुबारक कहो!
Enter into his gates with thanksgiving, And his courts with praise; Be thankful to him, and bless his name!
5 क्यूँकि ख़ुदावन्द भला है, उसकी शफ़क़त हमेशा की है, और उसकी वफ़ादारी नसल दर नसल रहती है।
For the LORD is good; his mercy is everlasting; And his truth endureth to all generations.