< अम्सा 29 >
1 जो बार बार तम्बीह पाकर भी गर्दनकशी करता है, अचानक बर्बाद किया जाएगा, और उसका कोई चारा न होगा।
A man often reproved, hardening the neck, Is suddenly broken, and there is no healing.
2 जब सादिक़ इकबालमंद होते हैं, तो लोग ख़ुश होते हैं लेकिन जब शरीर इख़्तियार पाते हैं तो लोग आहें भरते हैं।
In the multiplying of the righteous the people rejoice, And in the ruling of the wicked the people sigh.
3 जो कोई हिकमत से उलफ़त रखता है, अपने बाप को ख़ुश करता है, लेकिन जो कस्बियों से सुहबत रखता है, अपना माल उड़ाता है।
A man loving wisdom rejoiceth his father, And a friend of harlots destroyeth wealth.
4 बादशाह 'अद्ल से अपनी ममलुकत को क़याम बख़्शता है लेकिन रिश्वत सितान उसको वीरान करता है।
A king by judgment establisheth a land, And one receiving gifts throweth it down.
5 जो अपने पड़ोसी की ख़ुशामद करता है, उसके पाँव के लिए जाल बिछाता है।
A man taking a portion above his neighbour, Spreadeth a net for his own steps.
6 बदकिरदार के गुनाह में फंदा है, लेकिन सादिक़ गाता और ख़ुशी करता है।
In the transgression of the evil [is] a snare, And the righteous doth sing and rejoice.
7 सादिक़ ग़रीबों के मु'आमिले का ख़याल रखता है, लेकिन शरीर में उसको जानने की लियाकत नहीं।
The righteous knoweth the plea of the poor, The wicked understandeth not knowledge.
8 ठठ्टेबाज़ शहर में आग लगाते हैं, लेकिन 'अक़्लमंद क़हर को दूर कर देते हैं।
Men of scorning ensnare a city, And the wise turn back anger.
9 अगर 'अक़्लमंद बेवक़ूफ़ से बहस करे, तो ख़्वाह वह क़हर करे ख़्वाह हँसे, कुछ इत्मिनान होगा।
A wise man is judged by the foolish man, And he hath been angry, And he hath laughed, and there is no rest.
10 खू़ँरेज़ लोग कामिल आदमी से कीना रखते हैं, लेकिन रास्तकार उसकी जान बचाने का इरादा करते हैं।
Men of blood hate the perfect, And the upright seek his soul.
11 बेवक़ूफ़ अपना क़हर उगल देता है, लेकिन 'अक़्लमंद उसको रोकता और पी जाता है।
A fool bringeth out all his mind, And the wise till afterwards restraineth it.
12 अगर कोई हाकिम झूट पर कान लगाता है, तो उसके सब ख़ादिम शरीर हो जाते हैं।
A ruler who is attending to lying words, All his ministers [are] wicked.
13 ग़रीब और ज़बरदस्त एक दूसरे से मिलते हैं, और ख़ुदावन्द दोनों की आँखे रोशन करता है।
The poor and the man of frauds have met together, Jehovah is enlightening the eyes of them both.
14 जो बादशाह ईमानदारी से गरीबों की 'अदालत करता है, उसका तख़्त हमेशा क़ाईम रहता है।
a king that is judging truly the poor, His throne for ever is established.
15 छड़ी और तम्बीह हिकमत बख़्शती हैं, लेकिन जो लड़का बेतरबियत छोड़ दिया जाता है, अपनी माँ को रुस्वा करेगा।
A rod and reproof give wisdom, And a youth let away is shaming his mother.
16 जब शरीर कामयाब होते हैं, तो बदी ज़्यादा होती है; लेकिन सादिक़ उनकी तबाही देखेंगे।
In the multiplying of the wicked transgression multiplieth, And the righteous on their fall do look.
17 अपने बेटे की तरबियत कर; और वह तुझे आराम देगा, और तेरी जान को शादमान करेगा।
Chastise thy son, and he giveth thee comfort, Yea, he giveth delights to thy soul.
18 जहाँ रोया नहीं वहाँ लोग बेकैद हो जाते हैं, लेकिन शरी'अत पर 'अमल करने वाला मुबारक है।
Without a Vision is a people made naked, And whoso is keeping the law, O his happiness!
19 नौकर बातों ही से नहीं सुधरता, क्यूँकि अगरचे वह समझता है तो भी परवा नहीं करता।
By words a servant is not instructed though he understand, And there is nothing answering.
20 क्या तू बेताम्मुल बोलने वाले को देखता है? उसके मुक़ाबले में बेवक़ूफ़ से ज़्यादा उम्मीद है।
Thou hast seen a man hasty in his words! More hope of a fool than of him.
21 जो अपने घर के लड़के को लड़कपन से नाज़ में पालता है, वह आखिरकार उसका बेटा बन बैठेगा।
Whoso is bringing up his servant delicately, from youth, [At] his latter end also he is continuator.
22 क़हर आलूदा आदमी फ़ितना खड़ा करता है, और ग़ज़बनाक गुनाह में ज़ियादती करता है।
An angry man stirreth up contention, And a furious man is multiplying transgression.
23 आदमी का ग़ुरूर उसको पस्त करेगा, लेकिन जो दिल से फ़रोतन है 'इज़्ज़त हासिल करेगा।
The pride of man humbleth him, And humility of spirit upholdeth honour.
24 जो कोई चोर का शरीक होता है, अपनी जान से दुश्मनी रखता है; वह हल्फ़ उठाता है और हाल बयान नहीं करता।
Whoso is sharing with a thief is hating his own soul, Execration he heareth, and telleth not.
25 इंसान का डर फंदा है, लेकिन जो कोई ख़ुदावन्द पर भरोसा करता है महफ़ूज़ रहेगा।
Fear of man causeth a snare, And the confident in Jehovah is set on high.
26 हाकिम की मेहरबानी के तालिब बहुत हैं, लेकिन इंसान का फैसला ख़ुदावन्द की तरफ़ से है।
Many are seeking the face of a ruler, And from Jehovah [is] the judgment of each.
27 सादिक़ को बेइन्साफ़ से नफ़रत है, और शरीर को रास्तरौ से।
An abomination to the righteous [is] the perverse man, And an abomination to the wicked [is] the upright in the way!