< 1 तवा 24 >

1 और बनी हारून के फ़रीक़ यह थे हारून के बेटे नदब, अबीहू और इली'एलियाज़र और ऐतामर थे।
亞倫子孫的班次記在下面:亞倫的兒子是拿答、亞比戶、以利亞撒、以他瑪。
2 नदब और अबीहू अपने बाप से पहले मर गए और उनके औलाद न थी, इसलिए इली'एलियाज़र और ऐतामर ने कहानत का काम किया।
拿答、亞比戶死在他們父親之先,沒有留下兒子;故此,以利亞撒、以他瑪供祭司的職分。
3 दाऊद ने इली'एलियाज़र के बेटों में से सदोक़, और ऐतामर के बेटों में से अख़ीमलिक को उनकी ख़िदमत की तरतीब के मुताबिक़ तक़्सीम किया।
以利亞撒的子孫撒督和以他瑪的子孫亞希米勒,同着大衛將他們的族弟兄分成班次。
4 इतमर के बेटों से ज़्यादा इली'एलियाज़र के बेटों में रईस मिले, और इस तरह से वह तक़्सीम किए गए के इली'एलियाज़र के बेटों में आबाई ख़ान्दानों के सोलह सरदार थे; और ऐतामर के बेटों में से आबाई ख़ान्दानों के मुताबिक़ आठ।
以利亞撒子孫中為首的比以他瑪子孫中為首的更多,分班如下:以利亞撒的子孫中有十六個族長,以他瑪的子孫中有八個族長;
5 इस तरह पर्ची डाल कर और एक साथ ख़ल्त मल्त होकर वह तक़्सीम हुए, क्यूँकि मक़दिस के सरदार और ख़ुदा के सरदार बनी इली'एलियाज़र और बनी ऐतामर दोनों में से थे।
都掣籤分立,彼此一樣。在聖所和上帝面前作首領的有以利亞撒的子孫,也有以他瑪的子孫。
6 और नतनीएल मुन्शी के बेटे समायाह ने जो लावियों में से था, उनके नामों को बादशाह और अमीरों और सदोक़ काहिन और अख़ीमलिक बिन अबीयातर और काहिनों और लावियों के आबाई ख़ान्दानों के सरदारों के सामने लिखा। जब इली'एलियाज़र का एक आबाई ख़ान्दान लिया गया, तो ऐतामर का भी एक आबाई ख़ान्दान लिया गया।
作書記的利未人拿坦業的兒子示瑪雅在王和首領,與祭司撒督、亞比亞他的兒子亞希米勒,並祭司利未人的族長面前記錄他們的名字。在以利亞撒的子孫中取一族,在以他瑪的子孫中取一族。
7 और पहली चिट्ठी यहूयरीब की निकली, दूसरी यद'अयाह की,
掣籤的時候,第一掣出來的是耶何雅立,第二是耶大雅,
8 तीसरी हारिम की, चौथी श'ऊरीम,
第三是哈琳,第四是梭琳,
9 पाँचवीं मलकियाह की, छटी मियामीन की
第五是瑪基雅,第六是米雅民,
10 सातवीं हक्कूज़ की, आठवीं अबियाह की,
第七是哈歌斯,第八是亞比雅,
11 नवीं यशू'आ की, दसवीं सिकानियाह की,
第九是耶書亞,第十是示迦尼,
12 ग्यारहवीं इलियासब की, बारहवीं यक़ीम की,
第十一是以利亞實,第十二是雅金,
13 तेरहवीं खुफ़्फ़ाह की, चौदहवीं यसबाब की,
第十三是胡巴,第十四是耶是比押,
14 पन्द्रहवीं बिल्जाह की, सोलहवीं इम्मेर की,
第十五是璧迦,第十六是音麥,
15 सत्रहवीं हज़ीर की, अठारहवीं फ़ज़ीज़ की,
第十七是希悉,第十八是哈闢悉,
16 उन्नीसवीं फ़तहियाह की, बीसवीं यहज़िकेल की,
第十九是毗他希雅,第二十是以西結,
17 इक्कीसवीं यकिन की, बाइसवीं जम्मूल की,
第二十一是雅斤,第二十二是迦末,
18 तेइसवीं दिलायाह की, चौबीसवीं माज़ियाह की।
第二十三是第來雅,第二十四是瑪西亞。
19 यह उनकी ख़िदमत की तरतीब थी, ताकि वह ख़ुदावन्द के घर में उस क़ानून के मुताबिक़ आएँ जो उनको उनके बाप हारून की ज़रिए' वैसा ही मिला, जैसा ख़ुदावन्द इस्राईल के ख़ुदा ने उसे हुक्म किया था।
這就是他們的班次,要照耶和華-以色列的上帝藉他們祖宗亞倫所吩咐的條例進入耶和華的殿辦理事務。
20 बाक़ी बनी लावी में से:'अमराम के बेटों में से सूबाएल, सूबाएल के बेटों में से यहदियाह;
利未其餘的子孫如下:暗蘭的子孫裏有書巴業;書巴業的子孫裏有耶希底亞。
21 रहा रहबियाह, सो रहबियाह के बेटों में से पहला यस्सियाह।
利哈比雅的子孫裏有長子伊示雅。
22 इज़हारियों में से सलूमोत, बनी सलूमोत में से यहत।
以斯哈的子孫裏有示羅摩;示羅摩的子孫裏有雅哈。
23 बनी हबरून में से: यरियाह पहला, अमरियाह दूसरा, यहज़िएल तीसरा, यकमि'आम चौथा।
希伯倫 的子孫裏有長子耶利雅,次子亞瑪利亞,三子雅哈悉,四子耶加面。
24 बनी उज़्ज़ीएल में से: मीकाह; बनी मीकाह में से: समीर।
烏薛的子孫裏有米迦;米迦的子孫裏有沙密。
25 मीकाह का भाई यस्सियाह, बनी यस्सियाह में से ज़करियाह।
米迦的兄弟是伊示雅;伊示雅的子孫裏有撒迦利雅。
26 मिरारी के बेटे: महली और मूशी। बनी याज़ियाह में से बिनू
米拉利的兒子是抹利、母示、雅西雅;雅西雅的兒子有比挪;
27 रहे बनी मिरारी, सो याज़ियाह से बिनू और सूहम और ज़क्कूर और 'इब्री।
米拉利的子孫裏有雅西雅的兒子比挪、朔含、撒刻、伊比利。
28 महली से: इली'एलियाज़र, जिसके कोई बेटा न था।
抹利的兒子是以利亞撒;以利亞撒沒有兒子。
29 क़ीस से, क़ीस का बेटा: यरहमिएल।
基士的子孫裏有耶拉篾。
30 और मूशी के बेटे: महली और 'ऐदर और यरीमीत। लावियों की औलाद अपने आबाई ख़ान्दानों के मुताबिक़ यही थी।
母示的兒子是末力、以得、耶利摩。按着宗族這都是利未的子孫。
31 इन्होंने भी अपने भाई बनी हारून की तरह, दाऊद बादशाह और सदूक़ और अख़ीमलिक और काहिनों और लावियों के आबाई ख़ान्दानों के सरदारों के सामने अपना अपनी पर्ची डाला, या'नी सरदार के आबाई ख़ान्दानों का जो हक़ था वही उसके छोटे भाई के ख़ान्दानों का था।
他們在大衛王和撒督,並亞希米勒與祭司利未人的族長面前掣籤,正如他們弟兄亞倫的子孫一般。各族的長者與兄弟沒有分別。

< 1 तवा 24 >