< Salmos 121 >

1 Canción de las gradas. Alzaré mis ojos a los montes, de donde vendrá mi socorro.
आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है?
2 Mi socorro viene de parte del SEÑOR, que hizo los cielos y la tierra.
मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता.
3 No dará tu pie al resbaladero; ni se dormirá el que te guarda.
वह तुम्हारा पैर फिसलने न देंगे; वह, जो तुम्हें सुरक्षित रखते हैं, झपकी नहीं लेते.
4 He aquí, no se adormecerá ni dormirá el que guarda a Israel.
निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.
5 El SEÑOR será tu guardador; el SEÑOR será tu sombra a tu mano derecha.
याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं;
6 El sol no te fatigará de día, ni la luna de noche.
न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.
7 El SEÑOR te guardará de todo mal; el guardará tu alma.
सभी प्रकार की बुराई से याहवेह तुम्हारी रक्षा करेंगे, वह तुम्हारे जीवन की रक्षा करेंगे;
8 El SEÑOR guardará tu salida y tu entrada, desde ahora y para siempre.
तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.

< Salmos 121 >