< 시편 148 >

1 할렐루야 하늘에서 여호와를 찬양하며 높은 데서 찬양할지어다
यहोवा की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊँचे स्थानों में करो!
2 그의 모든 사자여 찬양하며 모든 군대여 찬양할지어다
हे उसके सब दूतों, उसकी स्तुति करो: हे उसकी सब सेना उसकी स्तुति करो!
3 해와 달아 찬양하며 광명한 별들아 찬양할지어다
हे सूर्य और चन्द्रमा उसकी स्तुति करो, हे सब ज्योतिमय तारागण उसकी स्तुति करो!
4 하늘의 하늘도 찬양하며 하늘 위에 있는 물들도 찬양할지어다
हे सबसे ऊँचे आकाश और हे आकाश के ऊपरवाले जल, तुम दोनों उसकी स्तुति करो।
5 그것들이 여호와의 이름을 찬양할 것은 저가 명하시매 지음을 받았음이로다
वे यहोवा के नाम की स्तुति करें, क्योंकि उसने आज्ञा दी और ये सिरजे गए।
6 저가 또 그것들을 영영히 세우시고 폐치 못할 명을 정하셨도다
और उसने उनको सदा सर्वदा के लिये स्थिर किया है; और ऐसी विधि ठहराई है, जो टलने की नहीं।
7 너희 용들과 바다여 땅에서 여호와를 찬양하라
पृथ्वी में से यहोवा की स्तुति करो, हे समुद्री अजगरों और गहरे सागर,
8 불과 우박과 눈과 안개와 그 말씀을 좇는 광풍이며
हे अग्नि और ओलों, हे हिम और कुहरे, हे उसका वचन माननेवाली प्रचण्ड वायु!
9 산들과 모든 작은 산과 과목과 모든 백향목이며
हे पहाड़ों और सब टीलों, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों!
10 짐승과 모든 가축과 기는 것과 나는 새며
१०हे वन-पशुओं और सब घरेलू पशुओं, हे रेंगनेवाले जन्तुओं और हे पक्षियों!
11 세상의 왕들과 모든 백성과 방백과 땅의 모든 사사며
११हे पृथ्वी के राजाओं, और राज्य-राज्य के सब लोगों, हे हाकिमों और पृथ्वी के सब न्यायियों!
12 청년 남자와 처녀와 노인과 아이들아
१२हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों!
13 다 여호와의 이름을 찬양할지어다 그 이름이 홀로 높으시며 그 영광이 천지에 뛰어나심이로다
१३यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है।
14 저가 그 백성의 뿔을 높이셨으니 저는 모든 성도 곧 저를 친근히 하는 이스라엘 자손의 찬양거리로다 할렐루야
१४और उसने अपनी प्रजा के लिये एक सींग ऊँचा किया है; यह उसके सब भक्तों के लिये अर्थात् इस्राएलियों के लिये और उसके समीप रहनेवाली प्रजा के लिये स्तुति करने का विषय है। यहोवा की स्तुति करो!

< 시편 148 >