< 시편 150 >
1 할렐루야! 그 성소에서 하나님을 찬양하며 그 권능의 궁창에서 그를 찬양할지어다!
१यहोवा की स्तुति करो! परमेश्वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्डल में उसकी स्तुति करो!
2 그의 능하신 행동을 인하여 찬양하며 그의 지극히 광대하심을 좇아 찬양할지어다!
२उसके पराक्रम के कामों के कारण उसकी स्तुति करो; उसकी अत्यन्त बड़ाई के अनुसार उसकी स्तुति करो!
3 나팔 소리로 찬양하며 비파와 수금으로 찬양할지어다!
३नरसिंगा फूँकते हुए उसकी स्तुति करो; सारंगी और वीणा बजाते हुए उसकी स्तुति करो!
4 소고 치며 춤추어 찬양하며 현악과 퉁소로 찬양할지어다!
४डफ बजाते और नाचते हुए उसकी स्तुति करो; तारवाले बाजे और बाँसुरी बजाते हुए उसकी स्तुति करो!
5 큰 소리 나는 제금으로 찬양하며 높은 소리 나는 제금으로 찬양할지어다!
५ऊँचे शब्दवाली झाँझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो; आनन्द के महाशब्दवाली झाँझ बजाते हुए उसकी स्तुति करो!
6 호흡이 있는 자마다 여호와를 찬양할지어다! 할렐루야!
६जितने प्राणी हैं सब के सब यहोवा की स्तुति करें! यहोवा की स्तुति करो!