< 시편 113 >
1 할렐루야! 여호와의 종들아 찬양하라! 여호와의 이름을 찬양하라
१यहोवा की स्तुति करो! हे यहोवा के दासों, स्तुति करो, यहोवा के नाम की स्तुति करो!
2 이제부터 영원까지 여호와의 이름을 찬송할지로다
२यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाएँ!
3 해 돋는 데서부터 해 지는 데까지 여호와의 이름이 찬양을 받으시리로다
३उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है।
4 여호와는 모든 나라 위에 높으시며 그 영광은 하늘 위에 높으시도다
४यहोवा सारी जातियों के ऊपर महान है, और उसकी महिमा आकाश से भी ऊँची है।
5 여호와 우리 하나님과 같은 자 누구리요 높은 위에 앉으셨으나
५हमारे परमेश्वर यहोवा के तुल्य कौन है? वह तो ऊँचे पर विराजमान है,
६और आकाश और पृथ्वी पर, दृष्टि करने के लिये झुकता है।
7 가난한 자를 진토에서 일으키시며 궁핍한 자를 거름 무더기에서 드셔서
७वह कंगाल को मिट्टी पर से, और दरिद्र को घूरे पर से उठाकर ऊँचा करता है,
8 방백들 곧 그 백성의 방백들과 함께 세우시며
८कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।
9 또 잉태하지 못하던 여자로 집에 거하게 하사 자녀의 즐거운 어미가 되게 하시는도다 할렐루야
९वह बाँझ को घर में बाल-बच्चों की आनन्द करनेवाली माता बनाता है। यहोवा की स्तुति करो!