< 詩篇 121 >
1 都もうでの歌 わたしは山にむかって目をあげる。わが助けは、どこから来るであろうか。
आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है?
मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता.
3 主はあなたの足の動かされるのをゆるされない。あなたを守る者はまどろむことがない。
वह तुम्हारा पैर फिसलने न देंगे; वह, जो तुम्हें सुरक्षित रखते हैं, झपकी नहीं लेते.
4 見よ、イスラエルを守る者はまどろむこともなく、眠ることもない。
निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.
5 主はあなたを守る者、主はあなたの右の手をおおう陰である。
याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं;
6 昼は太陽があなたを撃つことなく、夜は月があなたを撃つことはない。
न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.
7 主はあなたを守って、すべての災を免れさせ、またあなたの命を守られる。
सभी प्रकार की बुराई से याहवेह तुम्हारी रक्षा करेंगे, वह तुम्हारे जीवन की रक्षा करेंगे;
8 主は今からとこしえに至るまで、あなたの出ると入るとを守られるであろう。
तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.