< भजन संहिता 134 >
1 १ यात्रा का गीत हे यहोवा के सब सेवकों, सुनो, तुम जो रात-रात को यहोवा के भवन में खड़े रहते हो, यहोवा को धन्य कहो।
A Song of Ascents. Look! Praise the LORD, all you servants of the LORD, who stand by night in the LORD’s house!
2 २ अपने हाथ पवित्रस्थान में उठाकर, यहोवा को धन्य कहो।
Lift up your hands in the sanctuary. Praise the LORD!
3 ३ यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, वह सिय्योन से तुझे आशीष देवे।
May the LORD bless you from Zion, even he who made heaven and earth.