< भजन संहिता 130 >
1 १ यात्रा का गीत हे यहोवा, मैंने गहरे स्थानों में से तुझको पुकारा है!
Das profundezas a ti clamo, ó Senhor.
2 २ हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें!
Senhor, escuta a minha voz: sejam os teus ouvidos atentos à voz das minhas suplicas.
3 ३ हे यहोवा, यदि तू अधर्म के कामों का लेखा ले, तो हे प्रभु कौन खड़ा रह सकेगा?
Se tu, Senhor, observares as iniquidades, Senhor, quem subsistirá?
4 ४ परन्तु तू क्षमा करनेवाला है, जिससे तेरा भय माना जाए।
Porém contigo está o perdão, para que sejas temido.
5 ५ मैं यहोवा की बाट जोहता हूँ, मैं जी से उसकी बाट जोहता हूँ, और मेरी आशा उसके वचन पर है;
Aguardo ao Senhor; a minha alma o aguarda, e espero na sua palavra.
6 ६ पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूँ।
A minha alma aguarda ao Senhor, mais do que os guardas pela manhã, mais do que aqueles que vigiam pela manhã.
7 ७ इस्राएल, यहोवा पर आशा लगाए रहे! क्योंकि यहोवा करुणा करनेवाला और पूरा छुटकारा देनेवाला है।
Espere Israel no Senhor, porque no Senhor há misericórdia, e nele há abundante redenção.
8 ८ इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से वही छुटकारा देगा।
E ele remirá a Israel de todas as suas iniquidades.