< भजन संहिता 129 >
1 १ यात्रा का गीत इस्राएल अब यह कहे, “मेरे बचपन से लोग मुझे बार बार क्लेश देते आए हैं,
Een bedevaartslied. Van jongs af heeft men wreed mij mishandeld, Mag Israël wel zeggen;
2 २ मेरे बचपन से वे मुझ को बार बार क्लेश देते तो आए हैं, परन्तु मुझ पर प्रबल नहीं हुए।
Mij hardvochtig gekweld sinds mijn jeugd, Maar nooit mij gebroken.
3 ३ हलवाहों ने मेरी पीठ के ऊपर हल चलाया, और लम्बी-लम्बी रेखाएँ की।”
Ploegers hebben mijn rug beploegd, En lange voren getrokken;
4 ४ यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फंदों को काट डाला है;
Maar Jahweh bleef trouw: De riemen der bozen sneed Hij stuk.
5 ५ जितने सिय्योन से बैर रखते हैं, वे सब लज्जित हों, और पराजित होकर पीछे हट जाए!
Beschaamd moeten vluchten Alle haters van Sion.
6 ६ वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;
Ze zullen worden als gras op de daken, Dat vóór het opschiet, verdort;
7 ७ जिससे कोई लवनेवाला अपनी मुट्ठी नहीं भरता, न पूलियों का कोई बाँधनेवाला अपनी अँकवार भर पाता है,
Waarmee geen maaier zijn hand kan vullen, Geen hooier zijn arm.
8 ८ और न आने-जानेवाले यह कहते हैं, “यहोवा की आशीष तुम पर होवे! हम तुम को यहोवा के नाम से आशीर्वाद देते हैं!”
En niemand zal in het voorbijgaan zeggen: "De zegen van Jahweh over u; Wij zegenen u in Jahweh’s Naam!"