< भजन संहिता 128 >
1 १ यात्रा का गीत क्या ही धन्य है हर एक जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!
A Song of Degrees. Blessed are all they that fear the Lord; who walk in his ways.
2 २ तू अपनी कमाई को निश्चय खाने पाएगा; तू धन्य होगा, और तेरा भला ही होगा।
You shall eat the labors of your hands: blessed are you, and it shall be well with you.
3 ३ तेरे घर के भीतर तेरी स्त्री फलवन्त दाखलता सी होगी; तेरी मेज के चारों ओर तेरे बच्चे जैतून के पौधे के समान होंगे।
Your wife shall be as a fruitful vine on the sides of your house: your children as young olive-plants round about your table.
4 ४ सुन, जो पुरुष यहोवा का भय मानता हो, वह ऐसी ही आशीष पाएगा।
Behold, thus shall the man be blessed that fears the Lord.
5 ५ यहोवा तुझे सिय्योन से आशीष देवे, और तू जीवन भर यरूशलेम का कुशल देखता रहे!
May the Lord bless you out of Sion; and may you see the prosperity of Jerusalem all the days of your life.
6 ६ वरन् तू अपने नाती-पोतों को भी देखने पाए! इस्राएल को शान्ति मिले!
And may you see your children's children. Peace be upon Israel.