< भजन संहिता 121 >
1 १ यात्रा का गीत मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा। मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी?
Cantique pour les montées. Je lève les yeux vers les montagnes: d’où me viendra le secours?
2 २ मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है।
Mon secours viendra de Yahweh, qui a fait le ciel et la terre.
3 ३ वह तेरे पाँव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊँघेगा।
Il ne permettra pas que ton pied trébuche; celui qui te garde ne sommeillera pas.
4 ४ सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊँघेगा और न सोएगा।
Non, il ne sommeille ni ne dort, celui qui garde Israël.
5 ५ यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है।
Yahweh est ton gardien; Yahweh est ton abri, toujours à ta droite.
6 ६ न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी।
Pendant le jour le soleil ne te frappera point, ni la lune pendant la nuit.
7 ७ यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा।
Yahweh te gardera de tout mal, il gardera ton âme:
8 ८ यहोवा तेरे आने-जाने में तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा।
Yahweh gardera ton départ et ton arrivée maintenant et à jamais.