< भजन संहिता 114 >

1 जब इस्राएल ने मिस्र से, अर्थात् याकूब के घराने ने अन्य भाषावालों के मध्य से कूच किया,
QUANDO Israele uscì di Egitto, [E] la casa di Giacobbe d'infra il popolo barbaro;
2 तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्थान और इस्राएल उसके राज्य के लोग हो गए।
Giuda fu consacrato al Signore, Israele [divenne] suo dominio.
3 समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही।
Il mare [lo] vide, e fuggì; Il Giordano si rivolse a ritroso.
4 पहाड़ मेढ़ों के समान उछलने लगे, और पहाड़ियाँ भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलने लगीं।
I monti saltarono come montoni, I colli come agnelli.
5 हे समुद्र, तुझे क्या हुआ, कि तू भागा? और हे यरदन तुझे क्या हुआ कि तू उलटी बही?
Che avesti, o mare, che tu fuggisti? [E tu], Giordano, che ti rivolgesti a ritroso?
6 हे पहाड़ों, तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़ों के समान, और हे पहाड़ियों तुम्हें क्या हुआ, कि तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलीं?
[E voi], monti, [che] saltaste come montoni; [E voi], colli, come agnelli?
7 हे पृथ्वी प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्वर के सामने थरथरा।
Trema, o terra, per la presenza del Signore; Per la presenza dell'Iddio di Giacobbe;
8 वह चट्टान को जल का ताल, चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है।
Il quale mutò la roccia in guazzo d'acqua, Il macigno in fonte d'acqua.

< भजन संहिता 114 >