< यहोशू 12 >

1 यरदन पार सूर्योदय की ओर, अर्थात् अर्नोन घाटी से लेकर हेर्मोन पर्वत तक के देश, और सारे पूर्वी अराबा के जिन राजाओं को इस्राएलियों ने मारकर उनके देश को अपने अधिकार में कर लिया था वे ये हैं;
उस मुल्क के वह बादशाह जिनको बनी इस्राईल ने क़त्ल करके उनके मुल्क पर, यरदन के उस पार पूरब की तरफ़ अरनोंन की वादी से लेकर कोह — ए — हरमून तक और तमाम पूरबी मैदान पर, क़ब्ज़ा कर लिया यह हैं।
2 एमोरियों का हेशबोनवासी राजा सीहोन, जो अर्नोन घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर, और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर यब्बोक नदी तक, जो अम्मोनियों की सीमा है, आधे गिलाद पर,
अमूरियों का बादशाह सीहोन जो हसबून में रहता था और 'अरो'ईर से लेकर जो वादी — ए — अरनून के किनारे है, और उस वादी के बीच के शहर से वादी — ए — यब्बूक़ तक जो बनी 'अम्मून की सरहद है आधे जिल'आद पर,
3 और किन्नेरेत नामक ताल से लेकर बेत्यशीमोत से होकर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्षिण की ओर पिसगा की ढलान के नीचे-नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
और मैदान से बहरे — ए — किन्नरत तक जो पूरब की तरफ़ है, बल्कि पूरब ही की तरफ़ बैत यसीमोत से होकर मैदान के दरिया तक जो दरयाई शोर है, और दख्खिन में पिसगा के दामन के नीचे नीचे हुकूमत करता था।
4 फिर बचे हुए रपाइयों में से बाशान के राजा ओग का देश था, जो अश्तारोत और एद्रेई में रहा करता था,
और बसन के बादशाह 'ऊज़ की सरहद, जो रिफ़ाईम की बक़िया नसल से था और 'असतारात और अदराई में रहता था,
5 और हेर्मोन पर्वत सल्का, और गशूरियों, और माकियों की सीमा तक कुल बाशान में, और हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक आधे गिलाद में भी प्रभुता करता था।
और वह कोह — ए — हरमून और सलका और सारे बसन में जसूरियों और मा'कातियों की सरहद तक, आधे जिल'आद में जो हसबून के बादशाह सीहोन की सरहद थी, हुकूमत करता था।
6 इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इनको मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया।
उनको ख़ुदावन्द के बन्दे मूसा और बनी इस्राईल ने मारा, और ख़ुदावन्द के बन्दा मूसा ने बनीरूबिन और बनीजद और मनस्सी के आधे क़बीले को उनका मुल्क, मीरास के तौर पर दे दिया।
7 यरदन के पश्चिम की ओर, लबानोन के मैदान में के बालगाद से लेकर सेईर की चढ़ाई के हालाक पहाड़ तक के देश के जिन राजाओं को यहोशू और इस्राएलियों ने मारकर उनका देश इस्राएलियों के गोत्रों और कुलों के अनुसार भाग करके दे दिया था वे ये हैं
और यरदन के इस पार पश्चिम की तरफ़ बा'ल जद से जो वादी — ए — लुबनान में है, कोह — ए — ख़ल्क़ तक जो श'ईर को निकल गया है, जिन बादशाहों को यशू'अ और बनी इस्राईल ने मारा और जिनके मुल्क को यशू'अ ने इस्राईलियों के क़बीलों को उनकी तक़सीम के मुताबिक़ मीरास के तौर पर दे दिया वह यह हैं।
8 हित्ती, और एमोरी, और कनानी, और परिज्जी, और हिब्बी, और यबूसी, जो पहाड़ी देश में, और नीचे के देश में, और अराबा में, और ढालू देश में और जंगल में, और दक्षिणी देश में रहते थे।
पहाड़ी मुल्क और नशीब की ज़मीन और मैदान और ढलानों में और वीरान और दख्खिनी हिस्से में हित्ती और अमूरी और कना'नी और फ़रिज़्ज़ी और हव्वी और यबूसी क़ौमों में से;
9 एक, यरीहो का राजा; एक, बेतेल के पास के आई का राजा;
एक यरीहू का बादशाह, एक एे का बादशाह जो बैतएल के नज़दीक आबाद है।
10 १० एक, यरूशलेम का राजा; एक, हेब्रोन का राजा;
एक येरूशलेम का बादशाह, एक हबरून का बादशाह,
11 ११ एक, यर्मूत का राजा; एक, लाकीश का राजा;
एक यरमूत का बादशाह, एक लकीस का बादशाह,
12 १२ एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा;
एक 'अजलून का बादशाह, एक जज़र का बादशाह,
13 १३ एक, दबीर का राजा; एक, गेदेर का राजा;
एक दबीर का बादशाह, एक जदर का बादशाह,
14 १४ एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;
एक हुरमा का बादशाह, एक 'अराद का बादशाह,
15 १५ एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा;
एक लिब्नाह का बादशाह, एक 'अदूल्लाम का बादशाह,
16 १६ एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;
एक मक़्क़ीदा का बादशाह, एक बैत — एल का बादशाह,
17 १७ एक, तप्पूह का राजा; एक, हेपेर का राजा;
एक तफ़ूह का बादशाह, एक हफ़र का बादशाह,
18 १८ एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;
एक अफ़ीक़ का बादशाह, एक लशरून का बादशाह,
19 १९ एक, मादोन का राजा; एक, हासोर का राजा;
एक मदून का बादशाह, एक हसूर का बादशाह,
20 २० एक, शिम्रोन्मरोन का राजा; एक, अक्षाप का राजा;
एक सिमरून मरून का बादशाह, एक इक्शाफ़ का बादशाह,
21 २१ एक, तानाक का राजा; एक, मगिद्दो का राजा;
एक ता'नक का बादशाह, एक मजिद्दो का बादशाह,
22 २२ एक, केदेश का राजा; एक, कर्मेल में योकनाम का राजा;
एक क़ादिस का बादशाह, एक कर्मिल के यक़'नियाम का बादशाह,
23 २३ एक, दोर नामक ऊँचे देश के दोर का राजा; एक, गिलगाल के गोयीम का राजा;
एक दोर की मुर्तफ़ा' ज़मीन के दोर का बादशाह, एक गोइम का बादशाह, जो जिलजाल में था।
24 २४ और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए।
एक तिरज़ा का बादशाह, यह सब इकतीस बादशाह, थे।

< यहोशू 12 >