< यहोशू 12 >
1 १ यरदन पार सूर्योदय की ओर, अर्थात् अर्नोन घाटी से लेकर हेर्मोन पर्वत तक के देश, और सारे पूर्वी अराबा के जिन राजाओं को इस्राएलियों ने मारकर उनके देश को अपने अधिकार में कर लिया था वे ये हैं;
And these are the Kings of the land, which the children of Israel smote and possessed their land, on the other side Iorden toward the rising of the sunne, from the riuer Arnon, vnto mount Hermon, and all the plaine Eastward.
2 २ एमोरियों का हेशबोनवासी राजा सीहोन, जो अर्नोन घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर, और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर यब्बोक नदी तक, जो अम्मोनियों की सीमा है, आधे गिलाद पर,
Sihon King of the Amorites, that dwelt in Heshbon, hauing dominion from Aroer, which is beside the riuer of Arnon, and from the middle of the riuer, and from halfe Gilead vnto the riuer Iabbok, in the border of the children of Ammon.
3 ३ और किन्नेरेत नामक ताल से लेकर बेत्यशीमोत से होकर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्षिण की ओर पिसगा की ढलान के नीचे-नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
And from the plaine vnto the sea of Cinneroth Eastward, and vnto the Sea of the plaine, euen the salt sea Eastward, the way to Beth-ieshimoth, and from the South vnder the springs of Pisgah.
4 ४ फिर बचे हुए रपाइयों में से बाशान के राजा ओग का देश था, जो अश्तारोत और एद्रेई में रहा करता था,
They conquered also the coast of Og King of Bashan of the remnant of the gyants, which dwelt at Ashtaroth, and at Edrei,
5 ५ और हेर्मोन पर्वत सल्का, और गशूरियों, और माकियों की सीमा तक कुल बाशान में, और हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक आधे गिलाद में भी प्रभुता करता था।
And reigned in mount Hermon, and in Salcah, and in all Bashan, vnto the border of the Geshurites, and the Maachathites, and halfe Gilead, euen the border of Sihon King of Heshbon.
6 ६ इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इनको मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया।
Moses the seruant of the Lord, and the children of Israel smote them: Moses also the seruant of the Lord gaue their land for a possession vnto the Reubenites, and vnto the Gadites, and to halfe the tribe of Manasseh.
7 ७ यरदन के पश्चिम की ओर, लबानोन के मैदान में के बालगाद से लेकर सेईर की चढ़ाई के हालाक पहाड़ तक के देश के जिन राजाओं को यहोशू और इस्राएलियों ने मारकर उनका देश इस्राएलियों के गोत्रों और कुलों के अनुसार भाग करके दे दिया था वे ये हैं
These also are the Kings of the countrey, which Ioshua and the children of Israel smote on this side Iorden, Westward, from Baal-gad in the valley of Lebanon, euen vnto the mount Halak that goeth vp to Seir, and Ioshua gaue it vnto the tribes of Israel for a possession, according to their portions:
8 ८ हित्ती, और एमोरी, और कनानी, और परिज्जी, और हिब्बी, और यबूसी, जो पहाड़ी देश में, और नीचे के देश में, और अराबा में, और ढालू देश में और जंगल में, और दक्षिणी देश में रहते थे।
In the mountaines, and in the valleys, and in the plaines, and in the hill sides, and in the wildernes, and in the South, where were the Hittites, the Amorites, and the Canaanites, the Perizzites, the Hiuites, and the Iebusites.
9 ९ एक, यरीहो का राजा; एक, बेतेल के पास के आई का राजा;
The King of Iericho was one: the King of Ai, which is beside Beth-el, one:
10 १० एक, यरूशलेम का राजा; एक, हेब्रोन का राजा;
The King of Ierusalem, one: the King of Hebron, one:
11 ११ एक, यर्मूत का राजा; एक, लाकीश का राजा;
The King of Iarmuth, one: the King of Lachish, one:
12 १२ एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा;
The King of Eglon, one: the King of Gezer, one:
13 १३ एक, दबीर का राजा; एक, गेदेर का राजा;
The King of Debir, one: the King of Geder, one:
14 १४ एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;
The King of Hormah, one: the King of Arad, one:
15 १५ एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा;
The King of Libnah, one: the King of Adullam, one:
16 १६ एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;
The King of Makkedah, one: the King of Beth-el, one:
17 १७ एक, तप्पूह का राजा; एक, हेपेर का राजा;
The King of Tappuah, one: the King of Hepher, one:
18 १८ एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;
The King of Aphek, one: the King of Lasharon, one:
19 १९ एक, मादोन का राजा; एक, हासोर का राजा;
The King of Madon, one: the King of Hazor, one:
20 २० एक, शिम्रोन्मरोन का राजा; एक, अक्षाप का राजा;
The king of Shimron-meron, one: the King of Achshaph, one:
21 २१ एक, तानाक का राजा; एक, मगिद्दो का राजा;
The King of Taanach, one: the King of Megiddo, one:
22 २२ एक, केदेश का राजा; एक, कर्मेल में योकनाम का राजा;
The King of Kedesh, one: the King of Iokneam of Carmel, one:
23 २३ एक, दोर नामक ऊँचे देश के दोर का राजा; एक, गिलगाल के गोयीम का राजा;
The King of Dor, in the countrey of Dor, one: the King of the nations of Gilgal, one:
24 २४ और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए।
The King of Tirzah, one. all the Kings were thirtie and one.