< अय्यूब 25 >

1 तब शूही बिल्दद ने कहा,
Alors Baldad de Suhé prit la parole et dit:
2 “प्रभुता करना और डराना यह उसी का काम है; वह अपने ऊँचे-ऊँचे स्थानों में शान्ति रखता है।
À lui appartiennent la domination et la terreur; il fait régner la paix dans ses hautes demeures.
3 क्या उसकी सेनाओं की गिनती हो सकती? और कौन है जिस पर उसका प्रकाश नहीं पड़ता?
Ses légions ne sont-elles pas innombrables? Sur qui ne se lève pas sa lumière?
4 फिर मनुष्य परमेश्वर की दृष्टि में धर्मी कैसे ठहर सकता है? और जो स्त्री से उत्पन्न हुआ है वह कैसे निर्मल हो सकता है?
Comment l’homme serait-il juste devant Dieu? Comment le fils de la femme serait-il pur?
5 देख, उसकी दृष्टि में चन्द्रमा भी अंधेरा ठहरता, और तारे भी निर्मल नहीं ठहरते।
Voici que la lune même est sans clarté, les étoiles ne sont pas pures à ses yeux:
6 फिर मनुष्य की क्या गिनती जो कीड़ा है, और आदमी कहाँ रहा जो केंचुआ है!”
combien moins l’homme, ce vermisseau, le fils de l’homme, ce vil insecte!

< अय्यूब 25 >