< भजन संहिता 150 >

1 याहवेह का स्तवन हो. परमेश्वर का उनके मंदिर में स्तवन हो; अत्यंत विशाल आकाश में उनका स्तवन हो.
Alléluiah! Louez le Seigneur dans ses sanctuaires; louez-le dans le firmament de sa puissance.
2 उनके अद्भुत कार्यों के लिए उनका स्तवन हो; उनके सर्वोत्कृष्ट महानता के योग्य उनका स्तवन हो.
Louez-le dans toutes ses dominations; louez-le dans la plénitude de sa grandeur.
3 तुरही के साथ उनका स्तवन हो, वीणा तथा किन्‍नोर की संगत पर उनका स्तवन हो,
Louez-le au son de la trompette; louez-le sur la harpe et la cithare.
4 खंजरी और नृत्य के साथ उनका स्तवन हो, तन्तु एवं बांसुरी के साथ उनका स्तवन हो,
Louez-le en chœur au son du tambour; louez-le sur les cordes des instruments.
5 झांझ की ध्वनि की संगत पर उनका स्तवन हो, झांझ की उच्च झंकार में उनका स्तवन हो.
Louez-le sur les cymbales retentissantes; louez-le sur les cymbales de joie.
6 हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो!
Que tout ce qui respire loue le Seigneur.

< भजन संहिता 150 >