< भजन संहिता 150 >

1 याहवेह का स्तवन हो. परमेश्वर का उनके मंदिर में स्तवन हो; अत्यंत विशाल आकाश में उनका स्तवन हो.
你們要讚美耶和華! 在上帝的聖所讚美他! 在他顯能力的穹蒼讚美他!
2 उनके अद्भुत कार्यों के लिए उनका स्तवन हो; उनके सर्वोत्कृष्ट महानता के योग्य उनका स्तवन हो.
要因他大能的作為讚美他, 按着他極美的大德讚美他!
3 तुरही के साथ उनका स्तवन हो, वीणा तथा किन्‍नोर की संगत पर उनका स्तवन हो,
要用角聲讚美他, 鼓瑟彈琴讚美他!
4 खंजरी और नृत्य के साथ उनका स्तवन हो, तन्तु एवं बांसुरी के साथ उनका स्तवन हो,
擊鼓跳舞讚美他! 用絲弦的樂器和簫的聲音讚美他!
5 झांझ की ध्वनि की संगत पर उनका स्तवन हो, झांझ की उच्च झंकार में उनका स्तवन हो.
用大響的鈸讚美他! 用高聲的鈸讚美他!
6 हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो!
凡有氣息的都要讚美耶和華! 你們要讚美耶和華!

< भजन संहिता 150 >