< भजन संहिता 124 >

1 आराधना के लिए यात्रियों का गीत. दावीद की रचना. यदि हमारे पक्ष में याहवेह न होते— इस्राएली राष्ट्र यही कहे—
Píseň stupňů, Davidova. Byť Hospodina s námi nebylo, rciž nyní, Izraeli,
2 यदि हमारे पक्ष में याहवेह न होते जब मनुष्यों ने हम पर आक्रमण किया था,
Byť Hospodina s námi nebylo, když lidé povstali proti nám:
3 जब उनका क्रोध हम पर भड़क उठा था वे हमें जीवित ही निगल गए होते;
Tehdáž by nás byli za živa sehltili v rozpálení hněvu svého proti nám;
4 बाढ़ ने हमें जलमग्न कर दिया होता, जल प्रवाह हमें बहा ले गया होता,
Tehdáž by nás byly přikvačily vody, proud zachvátil by byl duši naši;
5 उग्र जल प्रवाह हमें दूर बहा ले गया होता.
Tehdáž zachvátily by byly duši naši ty vody zduté.
6 स्तवन हो याहवेह का, जिन्होंने हमें उनके दांतों से फाड़े जाने से बचा लिया है.
Požehnaný Hospodin, kterýž nás nevydal v loupež zubům jejich.
7 हम उस पक्षी के समान हैं, जो बहेलिए के जाल से बच निकला है; वह जाल टूट गया, और हम बच निकले.
Duše naše jako ptáče znikla osídla ptáčníků; osídlo se ztrhalo, i vynikli jsme.
8 हमारी सहायता याहवेह के नाम से है, जो स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता हैं.
Pomoc naše jest ve jménu Hospodinovu, kterýž učinil nebe i zemi.

< भजन संहिता 124 >