< भजन संहिता 122 >
1 आराधना के लिए यात्रियों का गीत. दावीद की रचना. जब यात्रियों ने मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा, “चलो, याहवेह के आवास को चलें,” मैं अत्यंत उल्लसित हुआ.
大卫上行之诗。 人对我说:我们往耶和华的殿去, 我就欢喜。
2 येरूशलेम, हम तुम्हारे द्वार पर खड़े हुए हैं.
耶路撒冷啊, 我们的脚站在你的门内。
3 येरूशलेम उस नगर के समान निर्मित है, जो संगठित रूप में बसा हुआ है.
耶路撒冷被建造, 如同连络整齐的一座城。
4 यही है वह स्थान, जहां विभिन्न कुल, याहवेह के कुल, याहवेह के नाम के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिए जाया करते हैं जैसा कि उन्हें आदेश दिया गया था.
众支派,就是耶和华的支派,上那里去, 按以色列的常例称赞耶和华的名。
5 यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन.
因为在那里设立审判的宝座, 就是大卫家的宝座。
6 येरूशलेम की शांति के निमित्त यह प्रार्थना की जाए: “समृद्ध हों वे, जिन्हें तुझसे प्रेम है.
你们要为耶路撒冷求平安! 耶路撒冷啊,爱你的人必然兴旺!
7 तुम्हारी प्राचीरों की सीमा के भीतर शांति व्याप्त रहे तथा तुम्हारे राजमहलों में तुम्हारे लिए सुरक्षा बनी रहें.”
愿你城中平安! 愿你宫内兴旺!
8 अपने भाइयों और मित्रों के निमित्त मेरी यही कामना है, “तुम्हारे मध्य शांति स्थिर रहे.”
因我弟兄和同伴的缘故,我要说: 愿平安在你中间!
9 याहवेह, हमारे परमेश्वर के भवन के निमित्त, मैं तुम्हारी समृद्धि की अभिलाषा करता हूं.
因耶和华—我们 神殿的缘故, 我要为你求福!