< भजन संहिता 121 >

1 आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है?
Nitayainua macho yangu nitazame milimani. Msaada wangu utatoka wapi?
2 मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता.
Msaada wangu unatoka kwa Yahwe, aliyezifanya mbingu na nchi.
3 वह तुम्हारा पैर फिसलने न देंगे; वह, जो तुम्हें सुरक्षित रखते हैं, झपकी नहीं लेते.
Hatauacha mguu wako uteleze; yeye akulindaye hatasinzia.
4 निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.
Tazama, mlinzi wa Israeli hatasinzia wala hatalala usingizi kamwe.
5 याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं;
Yahwe ni mlinzi wako; Yahwe ni uvuli mkono wako wa kuume.
6 न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.
Jua halitakudhuru wakati wa mchana, wala mwezi wakati wa usiku.
7 सभी प्रकार की बुराई से याहवेह तुम्हारी रक्षा करेंगे, वह तुम्हारे जीवन की रक्षा करेंगे;
Yahwe atakulinda na madhara yote, na ataulinda uhai wako.
8 तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.
Yahwe atakulinda katika yote ufanyayo sasa na hata milele.

< भजन संहिता 121 >