< भजन संहिता 121 >

1 आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है?
Canticum graduum. [Levavi oculos meos in montes, unde veniet auxilium mihi.
2 मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता.
Auxilium meum a Domino, qui fecit cælum et terram.
3 वह तुम्हारा पैर फिसलने न देंगे; वह, जो तुम्हें सुरक्षित रखते हैं, झपकी नहीं लेते.
Non det in commotionem pedem tuum, neque dormitet qui custodit te.
4 निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.
Ecce non dormitabit neque dormiet qui custodit Israël.
5 याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं;
Dominus custodit te; Dominus protectio tua super manum dexteram tuam.
6 न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.
Per diem sol non uret te, neque luna per noctem.
7 सभी प्रकार की बुराई से याहवेह तुम्हारी रक्षा करेंगे, वह तुम्हारे जीवन की रक्षा करेंगे;
Dominus custodit te ab omni malo; custodiat animam tuam Dominus.
8 तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.
Dominus custodiat introitum tuum et exitum tuum, ex hoc nunc et usque in sæculum.]

< भजन संहिता 121 >