< भजन संहिता 120 >

1 आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैंने अपनी पीड़ा में याहवेह को पुकारा, और उन्होंने मेरी सुन ली.
Um Canto de Ascensões. Na minha angústia, chorei a Javé. Ele me respondeu.
2 याहवेह, मेरी रक्षा कीजिए, झूठ बोलनेवाले होंठों से, और छली जीभ से!
Entregar minha alma, Yahweh, de lábios mentirosos, de uma língua enganosa.
3 तुम्हारे साथ परमेश्वर क्या करेंगे, और उसके भी अतिरिक्त और क्या करेंगे, ओ छली जीभ?
O que será dado a você e o que será feito mais a você, sua língua enganosa?
4 वह तुझे योद्धा के तीक्ष्ण बाणों से दंड देंगे, वह तुझे वृक्ष की लकड़ी के प्रज्वलित कोयलों से दंड देंगे.
Setas afiadas dos poderosos, com brasas de zimbro.
5 धिक्कार है मुझ पर, जो मैं मेशेख देश में जा निवास करूं, जो मैं केदार देश के मण्डपों में जा रहूं!
Ai de mim, que vivo em Meshech, que eu moro entre as barracas de Kedar!
6 बहुत समय मैंने उनके साथ व्यतीत की है, जिन्हें शांति से घृणा हैं.
Minha alma já tem sua morada há muito tempo com aquele que odeia a paz.
7 मैं खड़ा शांति प्रिय पुरुष; किंतु जब मैं कुछ कहता हूं, वे युद्ध पर उतारू हो जाते हैं.
Eu sou pela paz, mas quando eu falo, eles são a favor da guerra.

< भजन संहिता 120 >