< भजन संहिता 115 >

1 हमारी नहीं, याहवेह, हमारी नहीं, परंतु आपकी ही महिमा हो, आपके करुणा-प्रेम और आपकी सच्चाई के निमित्त.
not to/for us LORD not to/for us for to/for name your to give: give glory upon kindness your upon truth: faithful your
2 अन्य जनता यह क्यों कह रहे हैं, “कहां है उनका परमेश्वर?”
to/for what? to say [the] nation where? please God their
3 स्वर्ग में हैं हमारे परमेश्वर और वह वही सब करते हैं; जिसमें उनकी चाहत है.
and God our in/on/with heaven all which to delight in to make: do
4 किंतु इन राष्ट्रों की प्रतिमाएं मात्र स्वर्ण और चांदी हैं, मनुष्यों की हस्तकृति मात्र.
idol their silver: money and gold deed: work hand man
5 हां, उनका मुख अवश्य है, किंतु ये बोल नहीं सकतीं, उनकी आंखें अवश्य हैं, किंतु ये देख नहीं सकतीं.
lip to/for them and not to speak: speak eye to/for them and not to see: see
6 उनके कान हैं, किंतु ये सुन नहीं सकतीं, नाक तो है, किंतु ये सूंघ नहीं सकती.
ear to/for them and not to hear: hear face: nose to/for them and not to smell [emph?]
7 इनके हाथ हैं, किंतु ये स्पर्श नहीं कर सकतीं, पैर भी हैं, किंतु ये चल फिर नहीं सकतीं, न ही ये अपने कण्ठ से कोई स्वर ही उच्चार सकती हैं.
hand their and not to feel [emph?] foot their and not to go: walk not to mutter in/on/with throat their
8 इनके समान ही हो जाएंगे इनके निर्माता, साथ ही वे सभी, जो इन पर भरोसा करते हैं.
like them to be to make them all which to trust in/on/with them
9 इस्राएल के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक.
Israel to trust in/on/with LORD helper their and shield their he/she/it
10 अहरोन के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक.
house: household Aaron to trust in/on/with LORD helper their and shield their he/she/it
11 याहवेह के भय माननेवालो, याहवेह में भरोसा रखो, याहवेह सहारा देता है और अपने अनुयायियों की रक्षा करता है.
afraid LORD to trust in/on/with LORD helper their and shield their he/she/it
12 याहवेह को हमारा स्मरण रहता है, हम पर उनकी कृपादृष्टि रहेगी: याहवेह अपने लोग इस्राएल को आशीर्वाद देंगे, उनकी कृपादृष्टि अहरोन के वंश पर रहेगी.
LORD to remember us to bless to bless [obj] house: household Israel to bless [obj] house: household Aaron
13 उनकी कृपादृष्टि उन सभी पर रहेगी, जिनमें याहवेह के प्रति श्रद्धा है— चाहे वे साधारण हों अथवा विशिष्ट.
to bless afraid LORD [the] small with [the] great: large
14 याहवेह तुम्हें ऊंचा करें, तुम्हें और तुम्हारी संतान को.
to add LORD upon you upon you and upon son: child your
15 याहवेह की कृपादृष्टि तुम पर स्थिर रहे, जो स्वर्ग और पृथ्वी के रचनेवाले हैं.
to bless you(m. p.) to/for LORD to make heaven and land: country/planet
16 सर्वोच्च स्वर्ग के स्वामी याहवेह हैं, किंतु पृथ्वी उन्होंने मनुष्य को सौंपी है.
[the] heaven heaven to/for LORD and [the] land: country/planet to give: give to/for son: child man
17 वे मृतक नहीं हैं, जो याहवेह का स्तवन करते हैं, न ही जो चिर-निद्रा में समा जाते हैं;
not [the] to die to boast: praise LORD and not all to go down silence
18 किंतु जहां तक हमारा प्रश्न है, हम याहवेह का गुणगान करते रहेंगे, इस समय तथा सदा-सर्वदा. याहवेह का स्तवन हो.
and we to bless LORD from now and till forever: enduring to boast: praise LORD

< भजन संहिता 115 >