< भजन संहिता 113 >

1 याहवेह का स्तवन हो. याहवेह के सेवको, स्तवन करो; याहवेह की महिमा का स्तवन करो.
Aleluja! Hvalite hlapci Gospodovi, hvalite ime Gospodovo!
2 आज से सदा-सर्वदा याहवेह के नाम का स्तवन होता रहे.
Blagoslovljeno bodí ime Gospodovo, od zdaj na vekomaj!
3 उपयुक्त है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के क्षण तक, याहवेह के नाम का स्तवन हो.
Od vzhoda solnčnega do zahoda, hvaljeno ime Gospodovo!
4 याहवेह समस्त राष्ट्रों के ऊपर हैं, उनका तेज स्वर्ग से भी महान है.
Vzvišen nad vse narode je Gospod, nad sama nebesa slava njegova.
5 और कौन है याहवेह हमारे परमेश्वर के तुल्य, जो सर्वोच्च सिंहासन पर विराजमान हैं,
Kdo je enak Gospodu, Bogu našemu, kateri prebiva visoko?
6 जिन्हें स्वर्ग एवं पृथ्वी को देखने के लिए झुककर दृष्टिपात करना पड़ता है?
Kateri nizko dol gleda, v nebesih in na zemlji.
7 याहवेह ही कंगाल को धूलि से उठाकर बसाते हैं, वही दरिद्र को राख के ढेर से उठाकर ऊंचा करते हैं.
Iz prahu povišuje ubozega, iz blata dviguje siromaka.
8 वही उन्हें प्रधानों के साथ लाकर, अपनी प्रजा के प्रधानों के साथ विराजमान करते हैं.
Posaja ga med prvake, med ljudstva svojega prvake.
9 वही बांझ स्त्री को बच्चों की माता का आनंद प्रदान करके परिवार में सम्मान प्रदान करते हैं. याहवेह का स्तवन हो.
Daje, da ona, ki je bila nerodovitna v družini, sedí mati otrok vesela. Aleluja.

< भजन संहिता 113 >