< यहोशू 15 >

1 यहूदाह गोत्र को उनके परिवारों के अनुसार बंटवारे में एदोम की सीमा मिली, जो ज़िन के वन के निर्जन प्रदेश में दक्षिण दिशा की ओर है.
猶大支派按着宗族拈鬮所得之地是在儘南邊,到以東的交界,向南直到尋的曠野。
2 उनकी दक्षिण सीमा लवण-सागर के दक्षिण छोर से, उस खाड़ी से, जो दक्षिण की ओर मुड़ती है;
他們的南界是從鹽海的儘邊,就是從朝南的海汊起,
3 और यह अक्रब्बीम चढ़ाई की ओर होती हुई ज़िन की ओर बढ़ जाती है, फिर कादेश-बरनेअ के दक्षिण से बढ़ते हुए हेज़रोन पहुंचती है, और अद्दार की ओर से कारका की ओर बढ़ जाती है.
通到亞克拉濱坡的南邊,接連到尋,上到加低斯‧巴尼亞的南邊,又過希斯崙,上到亞達珥,繞到甲加,
4 यह आज़मोन की ओर से मिस्र की सरिता की ओर बढ़ती है तथा समुद्र में जाकर मिल जाती है; यह दक्षिण सीमा में थी.
接連到押們,通到埃及小河,直通到海為止。這就是他們的南界。
5 यरदन के मुहाने तक लवण-सागर पूर्वी सीमा थी; और उत्तरी सीमा समुद्र की खाड़ी से थी, जो यरदन के मुहाने पर है.
東界是從鹽海南邊到約旦河口。北界是從約旦河口的海汊起,
6 फिर सीमा उत्तर दिशा से बढ़कर बेथ-होगलाह तक और उत्तर में बेथ-अराबाह से आगे बढ़ते हुए रियूबेन के पुत्र बोहन की शिला तक पहुंची.
上到伯‧曷拉,過伯‧亞拉巴的北邊,上到呂便之子波罕的磐石;
7 सीमा फिर आकोर की घाटी से दबीर तक बढ़ी, और उत्तर में गिलगाल की ओर मुड़ गई, जो अदुम्मीम की चढ़ाई के पास, घाटी के दक्षिण में है. यह सीमा आगे बढ़ते हुए एन-शेमेश के सीमा तक पहुंचकर एन-रोगेल पर खत्म हो गई.
從亞割谷往北,上到底璧,直向河南亞都冥坡對面的吉甲;又接連到隱‧示麥泉,直通到隱‧羅結,
8 इसके बाद यह सीमा बेन-हिन्‍नोम की घाटी के यबूसी ढाल तक पहुंची, जो दक्षिण दिशा में अर्थात् येरूशलेम में हे, और यह सीमा पश्चिम में हिन्‍नोम की घाटी के पास पर्वत के शिखर तक पहुंची. जो हिन्‍नोम की घाटी के पश्चिमी में है, जो उत्तर की ओर रेफाइम की घाटी के अंतिम छोर पर है.
上到欣嫩子谷,貼近耶布斯的南界(耶布斯就是耶路撒冷);又上到欣嫩谷西邊的山頂,就是在利乏音谷極北的邊界;
9 पर्वत शिखर से सीमा आगे बढ़कर नेफतोआह के झरने की ओर मुड़कर एफ्रोन पर्वत के नगरों की ओर बढ़ जाती है, तत्पश्चात सीमा बालाह अर्थात् किरयथ-यआरीम की ओर मुड़ जाती है.
又從山頂延到尼弗多亞的水源,通到以弗崙山的城邑,又延到巴拉(巴拉就是基列‧耶琳);
10 फिर सीमा बालाह से पश्चिम दिशा में सेईर पर्वत की ओर मुड़ जाती है, और आगे बढ़ते हुए उत्तर में यआरीम पर्वत के अर्थात् कसालोन के ढाल पर पहुंचती है और आगे बेथ-शेमेश में जो तिमनाह पहुंचती है.
又從巴拉往西繞到西珥山,接連到耶琳山的北邊(耶琳就是基撒崙);又下到伯‧示麥過亭納,
11 तब सीमा एक्रोन के उत्तर की ओर बढ़कर शिक्‍केरोन की ओर जाती है और बालाह पर्वत की ओर से यबनेएल समुद्र पर जाकर समाप्‍त हुई.
通到以革倫北邊,延到施基崙,接連到巴拉山;又通到雅比聶,直通到海為止。
12 पश्चिमी सीमा भूमध्य सागर थी. जो यहूदाह गोत्रजों के लिए उनके परिवारों के अनुसार दिया गया उसकी यही सीमा थी.
西界就是大海和靠近大海之地。這是猶大人按着宗族所得之地四圍的交界。
13 यहोशू ने येफुन्‍नेह के पुत्र कालेब को यहूदाह गोत्र के बीच एक भाग दिया. याहवेह की ओर से यहोशू को यही आदेश मिला था कि कालेब को किरयथ-अरबा अर्थात् हेब्रोन दिया जाए. (अरबा अनाक के पूर्व-पिता का नाम था.)
約書亞照耶和華所吩咐的,將猶大人中的一段地,就是基列‧亞巴,分給耶孚尼的兒子迦勒。亞巴是亞衲族的始祖(基列‧亞巴就是希伯崙)。
14 कालेब ने अनाक के तीन पुत्रों; शेशाइ, अहीमान तथा तालमाई को वहां से निकाल दिया,
迦勒就從那裏趕出亞衲族的三個族長,就是示篩、亞希幔、撻買;
15 फिर कालेब ने दबीर वासियों पर हमला किया. दबीर का पुराना नाम किरयथ-सेफेर था.
又從那裏上去,攻擊底璧的居民。(這底璧從前名叫基列‧西弗。)
16 कालेब ने घोषणा की, “जो कोई किरयथ-सेफेर पर आक्रमण करके उसे अपने अधीन कर लेगा, मैं उसका विवाह अपनी पुत्री अक्सा से कर दूंगा!”
迦勒說:「誰能攻打基列‧西弗將城奪取,我就把我女兒押撒給他為妻。」
17 कालेब के भाई केनज़ के पुत्र ओथनीएल ने किरयथ-सेफेर को अधीन कर लिया, तब कालेब ने उसे अपनी पुत्री अक्सा उसकी पत्नी होने के लिए दे दी.
迦勒兄弟基納斯的兒子俄陀聶奪取了那城,迦勒就把女兒押撒給他為妻。
18 विवाह होने के बाद जब अक्सा अपने पति से बात कर रही थी, उसने उसे अपने पिता से एक खेत मांगने के लिए कहा. जब वह अपने गधे पर से उतर गई, तब कालेब ने उससे पूछा, “तुम्हें क्या चाहिए?”
押撒過門的時候,勸丈夫向她父親求一塊田,押撒一下驢,迦勒問她說:「你要甚麼?」
19 उसने उत्तर दिया, “मुझे आपके आशीर्वाद की ज़रूरत है. जैसे आप मुझे नेगेव क्षेत्र दे ही चुके हैं, और यदि हो सके तो मुझे जल के सोते भी दे दीजिए.” तब कालेब ने उसे ऊपर का सोता, नीचे का सोता दोनों दे दिया.
她說:「求你賜福給我,你既將我安置在南地,求你也給我水泉。」她父親就把上泉下泉賜給她。
20 यहूदाह गोत्र के कुलों का उनके परिवारों के अनुसार जो बंटवारा किया वे ये हैं:
以下是猶大支派按着宗族所得的產業。
21 दक्षिण में एदोम की सीमा से लगे प्रदेश में यहूदाह गोत्र के कुलों को दिये गये नगर थे: कबज़ीएल, एदर तथा यागूर,
猶大支派儘南邊的城邑,與以東交界相近的,就是甲薛、以得、雅姑珥、
22 कीनाह, दीमोनाह, अदआदाह,
基拿、底摩拿、亞大達、
23 केदेश, हाज़ोर, यिथनान,
基低斯、夏瑣、以提楠、
24 ज़ीफ़, तेलेम, बालोथ,
西弗、提鍊、比亞綠、
25 हाज़ोर हदत्ताह, केरिओथ-हेज़रोन अर्थात् हाज़ेर,
夏瑣‧哈大他、加略‧希斯崙(加略‧希斯崙就是夏瑣)、
26 अमाम, शेमा, मोलादाह,
亞曼、示瑪、摩拉大、
27 हाज़र-गद्दाह, हेशमोन, बेथ-पेलेट,
哈薩‧迦大、黑實門、伯‧帕列、
28 हाज़र-शूआल, बेअरशेबा, बिज़योथयाह,
哈薩‧書亞、別是巴、比斯約他、
29 बालाह, इय्यीम, एज़ेम,
巴拉、以因、以森、
30 एलतोलद, कसील, होरमाह,
伊勒多臘、基失、何珥瑪、
31 ज़िकलाग, मदमन्‍नाह, सनसन्‍नाह,
洗革拉、麥瑪拿、三撒拿、
32 लबाओथ, शिलहीम, एइन तथा रिम्मोन; उनके गांवों सहित कुल उनतीस नगर.
利巴勿、實忻、亞因、臨門,共二十九座城,還有屬城的村莊。
33 पश्चिम तलहटी में: एशताओल, ज़ोराह, अशनाह,
在高原有以實陶、瑣拉、亞實拿、
34 ज़ानोहा, एन-गन्‍नीम, तप्पूआह, एनाम,
撒挪亞、隱‧干寧、他普亞、以楠、
35 यरमूथ, अदुल्लाम, सोकोह, अज़ेका,
耶末、亞杜蘭、梭哥、亞西加、
36 शअरयिम, अदीथयिम, गदेरा तथा गदेरोथायिम और उनके गांवों के साथ चौदह नगर.
沙拉音、亞底他音、基底拉、基底羅他音,共十四座城,還有屬城的村莊。
37 सेनान, हदाशा, मिगदल-गाद,
又有洗楠、哈大沙、麥大‧迦得、
38 दिलआन, मिज़पाह, योकथएल,
底連、米斯巴、約帖、
39 लाकीश, बोत्सकथ, एगलोन,
拉吉、波斯加、伊磯倫、
40 कब्बोन, लहमास, किथलीश,
迦本、拉幔、基提利、
41 गदेरोथ, बेथ-दागोन, नामाह तथा मक्‍केदा; गांवों सहित सोलह नगर.
基低羅、伯‧大袞、拿瑪、瑪基大,共十六座城,還有屬城的村莊。
42 लिबनाह, एतेर, आशान,
又有立拿、以帖、亞珊、
43 यिफ्ताह, अशनाह, नज़ीब,
益弗他、亞實拿、尼悉、
44 काइलाह, अकज़ीब तथा मारेशाह और गांवों सहित नौ नगर.
基伊拉、亞革悉、瑪利沙,共九座城,還有屬城的村莊。
45 एक्रोन इसके गांवों तथा नगरों सहित;
又有以革倫和屬以革倫的鎮市村莊;
46 एक्रोन से लेकर समुद्र तक, अपने-अपने गांवों के साथ, जितने नगर अशदोद की ओर है;
從以革倫直到海,一切靠近亞實突之地,並屬其地的村莊。
47 अशदोद तथा उसके समस्त गांवों का क्षेत्र; मिस्र की सरिता, भूमध्य सागर के तटवर्ती क्षेत्र से लेकर गांवों सहित अशदोद के नगर; गांवों सहित अज्जाह एवं उसके नगर.
亞實突和屬亞實突的鎮市村莊;迦薩和屬迦薩的鎮市村莊;直到埃及小河,並大海和靠近大海之地。
48 पर्वतीय क्षेत्र में: शामीर, यत्तिर, सोकोह,
在山地有沙密、雅提珥、梭哥、
49 दन्‍नाह, किरयथ-सन्‍नाह अर्थात् दबीर,
大拿、基列‧薩拿(基列‧薩拿就是底璧)、
50 अनाब, एशतमोह, अनीम,
亞拿伯、以實提莫、亞念、
51 गोशेन, होलोन तथा गिलोह; गांवों सहित ग्यारह नगर.
歌珊、何倫、基羅,共十一座城,還有屬城的村莊。
52 अरब, दूमाह, एशआन,
又有亞拉、度瑪、以珊、
53 यानूम, बेथ-तप्पूआह, अफेकाह,
雅農、伯‧他普亞、亞非加、
54 हूमटा, किरयथ-अरबा अर्थात् हेब्रोन तथा ज़ीओर; गांवों सहित नौ नगर.
宏他、基列‧亞巴(基列‧亞巴就是希伯崙)、洗珥,共九座城,還有屬城的村莊。
55 माओन, कर्मेल, ज़ीफ़, युताह,
又有瑪雲、迦密、西弗、淤他、
56 येज़्रील, योकदआम, ज़ानोहा,
耶斯列、約甸、撒挪亞、
57 कयीन, गिबियाह तथा तिमनाह; इनके गांवों सहित दस नगर.
該隱、基比亞、亭納,共十座城,還有屬城的村莊。
58 हलहूल, बेथ-त्सूर, गेदोर,
又有哈忽、伯‧夙、基突、
59 माराथ, बेथ-अनोथ, एलतेकोन; इनके गांवों सहित छः नगर.
瑪臘、伯‧亞諾、伊勒提君,共六座城,還有屬城的村莊。
60 किरयथ-बाल अर्थात् किरयथ-यआरीम तथा रब्बाह, इनके गांवों सहित दो नगर.
又有基列‧巴力(基列‧巴力就是基列‧耶琳)、拉巴,共兩座城,還有屬城的村莊。
61 निर्जन प्रदेश में: बेथ-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह,
在曠野有伯‧亞拉巴、密丁、西迦迦、
62 निबशान, लवण का नगर तथा एन-गेदी; इनके गांवों सहित छः नगर जो.
匿珊、鹽城、隱‧基底,共六座城,還有屬城的村莊。
63 यहूदाह गोत्रज येरूशलेम के ही रहनेवाले यबूसियों को निकाल न सके. इस कारण यबूसी अब तक यहूदाह गोत्रजों के साथ हैं.
至於住耶路撒冷的耶布斯人,猶大人不能把他們趕出去,耶布斯人卻在耶路撒冷與猶大人同住,直到今日。

< यहोशू 15 >