< यहोशू 12 >

1 ये हैं जो राजा यरदन के पूर्व अराबाह में थे, जिनको इस्राएलियों ने मारकर उनकी भूमि ली, इन राज्यों की सीमा आरनोन घाटी से लेकर हरमोन पर्वत तक तथा पूरे यरदन घाटी तक थी:
उस मुल्क के वह बादशाह जिनको बनी इस्राईल ने क़त्ल करके उनके मुल्क पर, यरदन के उस पार पूरब की तरफ़ अरनोंन की वादी से लेकर कोह — ए — हरमून तक और तमाम पूरबी मैदान पर, क़ब्ज़ा कर लिया यह हैं।
2 सीहोन अमोरियों का राजा था, जिसका मुख्यालय हेशबोन में था. उसका शासन आरनोन घाटी से लेकर अम्मोनियों के देश के यब्बोक नदी तक फैला था. इसमें घाटी के बीच से गिलआद का आधा भाग शामिल था.
अमूरियों का बादशाह सीहोन जो हसबून में रहता था और 'अरो'ईर से लेकर जो वादी — ए — अरनून के किनारे है, और उस वादी के बीच के शहर से वादी — ए — यब्बूक़ तक जो बनी 'अम्मून की सरहद है आधे जिल'आद पर,
3 उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील से अराबाह सागर तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.
और मैदान से बहरे — ए — किन्नरत तक जो पूरब की तरफ़ है, बल्कि पूरब ही की तरफ़ बैत यसीमोत से होकर मैदान के दरिया तक जो दरयाई शोर है, और दख्खिन में पिसगा के दामन के नीचे नीचे हुकूमत करता था।
4 ओग बाशान का राजा जो रेफाइम में बचे हुए लोगों में से एक था. वह अश्तारोथ तथा एद्रेइ से शासन करता था.
और बसन के बादशाह 'ऊज़ की सरहद, जो रिफ़ाईम की बक़िया नसल से था और 'असतारात और अदराई में रहता था,
5 उसके शासन का क्षेत्र हरमोन पर्वत, सलेकाह, गेशूरियों तथा माकाहथियों की सीमा तक पूरा बाशान तथा गिलआद का आधा क्षेत्र था, जो हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक फैला था.
और वह कोह — ए — हरमून और सलका और सारे बसन में जसूरियों और मा'कातियों की सरहद तक, आधे जिल'आद में जो हसबून के बादशाह सीहोन की सरहद थी, हुकूमत करता था।
6 मोशेह, याहवेह के सेवक तथा इस्राएल वंश ने उन्हें हरा दिया तथा याहवेह के सेवक, मोशेह ने ये क्षेत्र रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र को निज भाग में दे दिया.
उनको ख़ुदावन्द के बन्दे मूसा और बनी इस्राईल ने मारा, और ख़ुदावन्द के बन्दा मूसा ने बनीरूबिन और बनीजद और मनस्सी के आधे क़बीले को उनका मुल्क, मीरास के तौर पर दे दिया।
7 यरदन के पश्चिम में जो ज़मीन है, वो लबानोन घाटी में, बाल-गाद से लेकर सेईर में हालाक पर्वत तक के देश हैं, जिनके राजाओं को यहोशू एवं इस्राएलियों ने मार दिया था, और यहोशू ने उस भाग को इस्राएली गोत्रों में बाट दिया.
और यरदन के इस पार पश्चिम की तरफ़ बा'ल जद से जो वादी — ए — लुबनान में है, कोह — ए — ख़ल्क़ तक जो श'ईर को निकल गया है, जिन बादशाहों को यशू'अ और बनी इस्राईल ने मारा और जिनके मुल्क को यशू'अ ने इस्राईलियों के क़बीलों को उनकी तक़सीम के मुताबिक़ मीरास के तौर पर दे दिया वह यह हैं।
8 इस भाग में पर्वतीय क्षेत्र, तराइयां, अराबाह, ढलानें, निर्जन प्रदेश तथा नेगेव और इस क्षेत्र के मूल निवासी हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी तथा यबूसी: मारे गये राजा ये थे:
पहाड़ी मुल्क और नशीब की ज़मीन और मैदान और ढलानों में और वीरान और दख्खिनी हिस्से में हित्ती और अमूरी और कना'नी और फ़रिज़्ज़ी और हव्वी और यबूसी क़ौमों में से;
9 येरीख़ो का राजा एक बेथेल का निकटवर्ती अय का राजा एक
एक यरीहू का बादशाह, एक एे का बादशाह जो बैतएल के नज़दीक आबाद है।
10 येरूशलेम का राजा एक हेब्रोन का राजा एक
एक येरूशलेम का बादशाह, एक हबरून का बादशाह,
11 यरमूथ का राजा एक लाकीश का राजा एक
एक यरमूत का बादशाह, एक लकीस का बादशाह,
12 एगलोन का राजा एक गेज़ेर का राजा एक
एक 'अजलून का बादशाह, एक जज़र का बादशाह,
13 दबीर का राजा एक गेदेर का राजा एक
एक दबीर का बादशाह, एक जदर का बादशाह,
14 होरमाह का राजा एक अराद का राजा एक
एक हुरमा का बादशाह, एक 'अराद का बादशाह,
15 लिबनाह का राजा एक अदुल्लाम का राजा एक
एक लिब्नाह का बादशाह, एक 'अदूल्लाम का बादशाह,
16 मक्‍केदा का राजा एक बेथेल का राजा एक
एक मक़्क़ीदा का बादशाह, एक बैत — एल का बादशाह,
17 तप्पूआह का राजा एक हेफेर का राजा एक
एक तफ़ूह का बादशाह, एक हफ़र का बादशाह,
18 अफेक का राजा एक शारोन का राजा एक
एक अफ़ीक़ का बादशाह, एक लशरून का बादशाह,
19 मादोन का राजा एक हाज़ोर का राजा एक
एक मदून का बादशाह, एक हसूर का बादशाह,
20 शिमरोन-मरोन का राजा एक अकशाफ का राजा एक
एक सिमरून मरून का बादशाह, एक इक्शाफ़ का बादशाह,
21 तानख का राजा एक मगिद्दो का राजा एक
एक ता'नक का बादशाह, एक मजिद्दो का बादशाह,
22 केदेश का राजा एक कर्मेल के योकनआम का राजा एक
एक क़ादिस का बादशाह, एक कर्मिल के यक़'नियाम का बादशाह,
23 नाफ़ात-दोर में दोर का राजा एक गिलगाल में गोयिम का राजा एक
एक दोर की मुर्तफ़ा' ज़मीन के दोर का बादशाह, एक गोइम का बादशाह, जो जिलजाल में था।
24 तथा तिरज़ाह के राजा एक ये पूरे एकतीस राजा थे.
एक तिरज़ा का बादशाह, यह सब इकतीस बादशाह, थे।

< यहोशू 12 >