< अय्यूब 23 >

1 तब अय्योब ने कहा:
約伯回答說:
2 “आज भी अपराध के भाव में मैं शिकायत कर रहा हूं; मैं कराह रहा हूं, फिर भी परमेश्वर मुझ पर कठोर बने हुए हैं.
如今我的哀告還算為悖逆; 我的責罰比我的唉哼還重。
3 उत्तम होगा कि मुझे यह मालूम होता कि मैं कहां जाकर उनसे भेंट कर सकूं, कि मैं उनके निवास पहुंच सकूं!
惟願我能知道在哪裏可以尋見上帝, 能到他的臺前,
4 तब मैं उनके सामने अपनी शिकायत प्रस्तुत कर देता, अपने सारे विचार उनके सामने उंडेल देता.
我就在他面前將我的案件陳明, 滿口辯白。
5 तब मुझे उनके उत्तर समझ आ जाते, मुझे यह मालूम हो जाता कि वह मुझसे क्या कहेंगे.
我必知道他回答我的言語, 明白他向我所說的話。
6 क्या वह अपनी उस महाशक्ति के साथ मेरा सामना करेंगे? नहीं! निश्चयतः वह मेरे निवेदन पर ध्यान देंगे.
他豈用大能與我爭辯嗎? 必不這樣!他必理會我。
7 सज्जन उनसे वहां विवाद करेंगे तथा मैं उनके न्याय के द्वारा मुक्ति प्राप्‍त करूंगा.
在他那裏正直人可以與他辯論; 這樣,我必永遠脫離那審判我的。
8 “अब यह देख लो: मैं आगे बढ़ता हूं, किंतु वह वहां नहीं हैं; मैं विपरीत दिशा में आगे बढ़ता हूं, किंतु वह वहां भी दिखाई नहीं देते.
只是,我往前行,他不在那裏, 往後退,也不能見他。
9 जब वह मेरे बायें पक्ष में सक्रिय होते हैं; वह मुझे दिखाई नहीं देते.
他在左邊行事,我卻不能看見, 在右邊隱藏,我也不能見他。
10 किंतु उन्हें यह अवश्य मालूम रहता है कि मैं किस मार्ग पर आगे बढ़ रहा हूं; मैं तो उनके द्वारा परखे जाने पर कुन्दन समान शुद्ध प्रमाणित हो जाऊंगा.
然而他知道我所行的路; 他試煉我之後,我必如精金。
11 मेरे पांव उनके पथ से विचलित नहीं हुए; मैंने कभी कोई अन्य मार्ग नहीं चुना है.
我腳追隨他的步履; 我謹守他的道,並不偏離。
12 उनके मुख से निकले आदेशों का मैं सदैव पालन करता रहा हूं; उनके आदेशों को मैं अपने भोजन से अधिक अमूल्य मानता रहा हूं.
他嘴唇的命令,我未曾背棄; 我看重他口中的言語,過於我需用的飲食。
13 “वह तो अप्रतिम है, उनका, कौन हो सकता है विरोधी? वह वही करते हैं, जो उन्हें सर्वोपयुक्त लगता है.
只是他心志已定,誰能使他轉意呢? 他心裏所願的,就行出來。
14 जो कुछ मेरे लिए पहले से ठहरा है, वह उसे पूरा करते हैं, ऐसी ही अनेक योजनाएं उनके पास जमा हैं.
他向我所定的,就必做成; 這類的事他還有許多。
15 इसलिये उनकी उपस्थिति मेरे लिए भयास्पद है; इस विषय में मैं जितना विचार करता हूं, उतना ही भयभीत होता जाता हूं.
所以我在他面前驚惶; 我思念這事便懼怕他。
16 परमेश्वर ने मेरे हृदय को क्षीण बना दिया है; मेरा घबराना सर्वशक्तिमान जनित है,
上帝使我喪膽; 全能者使我驚惶。
17 किंतु अंधकार मुझे चुप नहीं रख सकेगा, न ही वह घोर अंधकार, जिसने मेरे मुख को ढक कर रखा है.
我的恐懼不是因為黑暗, 也不是因為幽暗蒙蔽我的臉。

< अय्यूब 23 >