< Psaumes 121 >

1 Cantique des degrés. J’élève mes yeux vers les montagnes d’où vient mon secours;
आराधना के लिए यात्रियों का गीत. मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है?
2 Mon secours [vient] d’auprès de l’Éternel, qui a fait les cieux et la terre.
मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता.
3 Il ne permettra point que ton pied soit ébranlé; celui qui te garde ne sommeillera pas.
वह तुम्हारा पैर फिसलने न देंगे; वह, जो तुम्हें सुरक्षित रखते हैं, झपकी नहीं लेते.
4 Voici, celui qui garde Israël ne sommeillera pas, et ne dormira pas.
निश्चयतः इस्राएल के रक्षक न तो झपकी लेंगे और न सो जाएंगे.
5 L’Éternel est celui qui te garde; l’Éternel est ton ombre, à ta main droite.
याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखते हैं— तुम्हारे दायें पक्ष में उपस्थित याहवेह तुम्हारी सुरक्षा की छाया हैं;
6 Le soleil ne te frappera pas de jour, ni la lune de nuit.
न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.
7 L’Éternel te gardera de tout mal; il gardera ton âme.
सभी प्रकार की बुराई से याहवेह तुम्हारी रक्षा करेंगे, वह तुम्हारे जीवन की रक्षा करेंगे;
8 L’Éternel gardera ta sortie et ton entrée, dès maintenant et à toujours.
तुम्हारे आने जाने में याहवेह तुम्हें सुरक्षित रखेंगे, वर्तमान में और सदा-सर्वदा.

< Psaumes 121 >