< Proverbs 12 >

1 to love: lover discipline to love: lover knowledge and to hate argument stupid
जो तरबियत को दोस्त रखता है, वह 'इल्म को दोस्त रखता है; लेकिन जो तम्बीह से नफ़रत रखता है, वह हैवान है।
2 pleasant to promote acceptance from LORD and man plot be wicked
नेक आदमी ख़ुदावन्द का मक़बूल होगा, लेकिन बुरे मन्सूबे बाँधने वाले को वह मुजरिम ठहराएगा।
3 not to establish: establish man in/on/with wickedness and root righteous not to shake
आदमी शरारत से पायेदार नहीं होगा लेकिन सादिक़ों की जड़ को कभी जुम्बिश न होगी।
4 woman: wife strength: worthy crown master: husband her and like/as rottenness in/on/with bone his be ashamed
नेक 'औरत अपने शौहर के लिए ताज है लेकिन नदामत लाने वाली उसकी हड्डियों में बोसीदगी की तरह है।
5 plot righteous justice counsel wicked deceit
सादिक़ों के ख़यालात दुरुस्त हैं, लेकिन शरीरों की मश्वरत धोखा है।
6 word wicked to ambush blood and lip upright to rescue them
शरीरों की बातें यही हैं कि खू़न करने के लिए ताक में बैठे, लेकिन सादिक़ों की बातें उनको रिहाई देंगी।
7 to overturn wicked and nothing they and house: home righteous to stand: stand
शरीर पछाड़ खाते और हलाक होते हैं, लेकिन सादिक़ों का घर क़ाईम रहेगा।
8 to/for lip: according understanding his to boast: praise man and to twist heart to be to/for contempt
आदमी की ता'रीफ़ उसकी 'अक़्लमंदी के मुताबिक़ की जाती है, लेकिन बे'अक़्ल ज़लील होगा।
9 pleasant to dishonor and servant/slave to/for him from to honor: honour and lacking food: bread
जो छोटा समझा जाता है लेकिन उसके पास एक नौकर है, उससे बेहतर है जो अपने आप को बड़ा जानता और रोटी का मोहताज है।
10 to know righteous soul: life animal his and compassion wicked cruel
सादिक़ अपने चौपाए की जान का ख़याल रखता है, लेकिन शरीरों की रहमत भी 'ऐन जु़ल्म है।
11 to serve: labour land: soil his to satisfy food: bread and to pursue worthless lacking heart
जो अपनी ज़मीन में काश्तकारी करता है, रोटी से सेर होगा; लेकिन बेकारी का हिमायती बे'अक़्ल है।
12 to desire wicked net bad: evil and root righteous to give: give
शरीर बदकिरदारों के दाम का मुश्ताक़ है, लेकिन सादिक़ों की जड़ फलती है।
13 in/on/with transgression lips snare bad: evil and to come out: come from distress righteous
लबों की ख़ताकारी में शरीर के लिए फंदा है, लेकिन सादिक़ मुसीबत से बच निकलेगा।
14 from fruit lip man to satisfy good and recompense hand man (to return: return *Q(K)*) to/for him
आदमी के कलाम का फल उसको नेकी से आसूदा करेगा, और उसके हाथों के किए का बदला उसको मिलेगा।
15 way: conduct fool(ish) upright in/on/with eye his and to hear: hear to/for counsel wise
बेवक़ूफ़ का चाल चलन उसकी नज़र में दुरस्त है, लेकिन 'अक़्लमंद नसीहत को सुनता है।
16 fool(ish) in/on/with day: today to know vexation his and to cover dishonor prudent
बेवक़ूफ़ का ग़ज़ब फ़ौरन ज़ाहिर हो जाता है, लेकिन होशियार शर्मिन्दगी को छिपाता है।
17 to breathe faithfulness to tell righteousness and witness deception deceit
रास्तगो सदाक़त ज़ाहिर करता है, लेकिन झूटा गवाह दग़ाबाज़ी।
18 there to speak rashly like/as thrust sword and tongue wise healing
बिना समझे बोलने वाले की बातें तलवार की तरह छेदती हैं, लेकिन 'अक़्लमंद की ज़बान सेहत बख़्श है।
19 lips truth: true to establish: establish to/for perpetuity and till to disturb tongue deception
सच्चे होंट हमेशा तक क़ाईम रहेंगे लेकिन झूटी ज़बान सिर्फ़ दम भर की है।
20 deceit in/on/with heart to plow/plot bad: evil and to/for to advise peace joy
बदी के मन्सूबे बाँधने वालों के दिल में दग़ा है, लेकिन सुलह की मश्वरत देने वालों के लिए ख़ुशी है।
21 not to meet to/for righteous all evil: trouble and wicked to fill bad: evil
सादिक़ पर कोई आफ़त नहीं आएगी, लेकिन शरीर बला में मुब्तिला होंगे।
22 abomination LORD lips deception and to make: do faithfulness acceptance his
झूटे लबों से ख़ुदावन्द को नफ़रत है, लेकिन रास्तकार उसकी ख़ुशनूदी, हैं।
23 man prudent to cover knowledge and heart fool to call: call out folly
होशियार आदमी 'इल्म को छिपाता है, लेकिन बेवक़ूफ़ का दिल बेवक़ूफ़ी का 'ऐलान करता है।
24 hand sharp to rule (and slackness *L(bah)*) to be to/for taskworker
मेहनती आदमी का हाथ हुक्मराँ होगा, लेकिन सुस्त आदमी बाज गुज़ार बनेगा।
25 anxiety in/on/with heart man to bow her and word pleasant to rejoice her
आदमी का दिल फ़िक्रमंदी से दब जाता है, लेकिन अच्छी बात से ख़ुश होता है।
26 to spy from neighbor his righteous and way: conduct wicked to go astray them
सादिक़ अपने पड़ोसी की रहनुमाई करता है, लेकिन शरीरों का चाल चलन उनको गुमराह कर देता है।
27 not to roast slackness wild game his and substance man precious sharp
सुस्त आदमी शिकार पकड़ कर कबाब नहीं करता, लेकिन इंसान की गिरानबहा दौलत मेहनती पाता है।
28 in/on/with way righteousness life and way: road path not death
सदाक़त की राह में ज़िन्दगी है, और उसके रास्ते में हरगिज़ मौत नहीं।

< Proverbs 12 >