< Job 5 >
1 to call: call out please there to answer you and to(wards) who? from holy to turn
१“पुकारकर देख; क्या कोई है जो तुझे उत्तर देगा? और पवित्रों में से तू किसकी ओर फिरेगा?
2 for to/for fool(ish) to kill vexation and to entice to die jealousy
२क्योंकि मूर्ख तो खेद करते-करते नाश हो जाता है, और निर्बुद्धि जलते-जलते मर मिटता है।
3 I to see: see fool(ish) to uproot and to curse pasture his suddenly
३मैंने मूर्ख को जड़ पकड़ते देखा है; परन्तु अचानक मैंने उसके वासस्थान को धिक्कारा।
4 to remove son: child his from salvation and to crush in/on/with gate and nothing to rescue
४उसके बच्चे सुरक्षा से दूर हैं, और वे फाटक में पीसे जाते हैं, और कोई नहीं है जो उन्हें छुड़ाए।
5 which harvest his hungry to eat and to(wards) from thorn to take: take him and to long for snare strength: rich their
५उसके खेत की उपज भूखे लोग खा लेते हैं, वरन् कँटीली बाड़ में से भी निकाल लेते हैं; और प्यासा उनके धन के लिये फंदा लगाता है।
6 for not to come out: come from dust evil: trouble and from land: soil not to spring trouble
६क्योंकि विपत्ति धूल से उत्पन्न नहीं होती, और न कष्ट भूमि में से उगता है;
7 for man to/for trouble to beget and son: type of flash to exult to fly
७परन्तु जैसे चिंगारियाँ ऊपर ही ऊपर को उड़ जाती हैं, वैसे ही मनुष्य कष्ट ही भोगने के लिये उत्पन्न हुआ है।
8 but I to seek to(wards) God and to(wards) God to set: put cause my
८“परन्तु मैं तो परमेश्वर ही को खोजता रहूँगा और अपना मुकद्दमा परमेश्वर पर छोड़ दूँगा,
9 to make: do great: large and nothing search to wonder till nothing number
९वह तो ऐसे बड़े काम करता है जिनकी थाह नहीं लगती, और इतने आश्चर्यकर्म करता है, जो गिने नहीं जाते।
10 [the] to give: give rain upon face: surface land: country/planet and to send: depart water upon face: surface outside
१०वही पृथ्वी के ऊपर वर्षा करता, और खेतों पर जल बरसाता है।
11 to/for to set: make low to/for height and be dark to exalt salvation
११इसी रीति वह नम्र लोगों को ऊँचे स्थान पर बैठाता है, और शोक का पहरावा पहने हुए लोग ऊँचे पर पहुँचकर बचते हैं।
12 to break plot prudent and not to make: do hand their wisdom
१२वह तो धूर्त लोगों की कल्पनाएँ व्यर्थ कर देता है, और उनके हाथों से कुछ भी बन नहीं पड़ता।
13 to capture wise in/on/with be shrewd they and counsel to twist to hasten
१३वह बुद्धिमानों को उनकी धूर्तता ही में फँसाता है; और कुटिल लोगों की युक्ति दूर की जाती है।
14 by day to meet darkness and like/as night to feel in/on/with midday
१४उन पर दिन को अंधेरा छा जाता है, और दिन दुपहरी में वे रात के समान टटोलते फिरते हैं।
15 and to save from sword from lip their and from hand: power strong needy
१५परन्तु वह दरिद्रों को उनके वचनरुपी तलवार से और बलवानों के हाथ से बचाता है।
16 and to be to/for poor hope and injustice to gather lip her
१६इसलिए कंगालों को आशा होती है, और कुटिल मनुष्यों का मुँह बन्द हो जाता है।
17 behold blessed human to rebuke him god and discipline Almighty not to reject
१७“देख, क्या ही धन्य वह मनुष्य, जिसको परमेश्वर ताड़ना देता है; इसलिए तू सर्वशक्तिमान की ताड़ना को तुच्छ मत जान।
18 for he/she/it to pain and to saddle/tie to wound (and hand his *Q(K)*) to heal
१८क्योंकि वही घायल करता, और वही पट्टी भी बाँधता है; वही मारता है, और वही अपने हाथों से चंगा भी करता है।
19 in/on/with six distress to rescue you and in/on/with seven not to touch in/on/with you bad: evil
१९वह तुझे छः विपत्तियों से छुड़ाएगा; वरन् सात से भी तेरी कुछ हानि न होने पाएगी।
20 in/on/with famine to ransom you from death and in/on/with battle from hand: power sword
२०अकाल में वह तुझे मृत्यु से, और युद्ध में तलवार की धार से बचा लेगा।
21 in/on/with whip tongue to hide and not to fear from violence for to come (in): come
२१तू वचनरुपी कोड़े से बचा रहेगा और जब विनाश आए, तब भी तुझे भय न होगा।
22 to/for violence and to/for famine to laugh and from living thing [the] land: soil not to fear
२२तू उजाड़ और अकाल के दिनों में हँसमुख रहेगा, और तुझे जंगली जन्तुओं से डर न लगेगा।
23 for with stone [the] land: country covenant your and living thing [the] land: country to ally to/for you
२३वरन् मैदान के पत्थर भी तुझ से वाचा बाँधे रहेंगे, और वन पशु तुझ से मेल रखेंगे।
24 and to know for peace tent your and to reckon: list pasture your and not to sin
२४और तुझे निश्चय होगा, कि तेरा डेरा कुशल से है, और जब तू अपने निवास में देखे तब कोई वस्तु खोई न होगी।
25 and to know for many seed: children your and offspring your like/as vegetation [the] land: soil
२५तुझे यह भी निश्चित होगा, कि मेरे बहुत वंश होंगे, और मेरी सन्तान पृथ्वी की घास के तुल्य बहुत होंगी।
26 to come (in): come in/on/with vigor to(wards) grave like/as to ascend: establish stack in/on/with time his
२६जैसे पूलियों का ढेर समय पर खलिहान में रखा जाता है, वैसे ही तू पूरी अवस्था का होकर कब्र को पहुँचेगा।
27 behold this to search her so he/she/it to hear: hear her and you(m. s.) to know to/for you
२७देख, हमने खोज खोजकर ऐसा ही पाया है; इसे तू सुन, और अपने लाभ के लिये ध्यान में रख।”