< Job 10 >
1 to tire soul my in/on/with life my to leave: release upon me complaint my to speak: speak in/on/with bitter soul my
१“मेरा प्राण जीवित रहने से उकताता है; मैं स्वतंत्रता पूर्वक कुड़कुड़ाऊँगा; और मैं अपने मन की कड़वाहट के मारे बातें करूँगा।
2 to say to(wards) god not be wicked me to know me upon what? to contend me
२मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझसे मुकद्दमा लड़ता है?
3 pleasant to/for you for to oppress for to reject toil palm your and upon counsel wicked to shine
३क्या तुझे अंधेर करना, और दुष्टों की युक्ति को सफल करके अपने हाथों के बनाए हुए को निकम्मा जानना भला लगता है?
4 eye flesh to/for you if: surely no like/as to see: see human to see: see
४क्या तेरी देहधारियों की सी आँखें हैं? और क्या तेरा देखना मनुष्य का सा है?
5 like/as day human day your if: surely no year your like/as day: year great man
५क्या तेरे दिन मनुष्य के दिन के समान हैं, या तेरे वर्ष पुरुष के समयों के तुल्य हैं,
6 for to seek to/for iniquity: crime my and to/for sin my to seek
६कि तू मेरा अधर्म ढूँढ़ता, और मेरा पाप पूछता है?
7 upon knowledge your for not be wicked and nothing from hand: power your to rescue
७तुझे तो मालूम ही है, कि मैं दुष्ट नहीं हूँ, और तेरे हाथ से कोई छुड़ानेवाला नहीं!
8 hand your to shape me and to make me unitedness around and to swallow up me
८तूने अपने हाथों से मुझे ठीक रचा है और जोड़कर बनाया है; तो भी तू मुझे नाश किए डालता है।
9 to remember please for like/as clay to make me and to(wards) dust to return: return me
९स्मरण कर, कि तूने मुझ को गुँधी हुई मिट्टी के समान बनाया, क्या तू मुझे फिर धूल में मिलाएगा?
10 not like/as milk to pour me and like/as cheese to congeal me
१०क्या तूने मुझे दूध के समान उण्डेलकर, और दही के समान जमाकर नहीं बनाया?
11 skin and flesh to clothe me and in/on/with bone and sinew to weave me
११फिर तूने मुझ पर चमड़ा और माँस चढ़ाया और हड्डियाँ और नसें गूँथकर मुझे बनाया है।
12 life and kindness to make: offer with me me and punishment your to keep: guard spirit my
१२तूने मुझे जीवन दिया, और मुझ पर करुणा की है; और तेरी चौकसी से मेरे प्राण की रक्षा हुई है।
13 and these to treasure in/on/with heart your to know for this with you
१३तो भी तूने ऐसी बातों को अपने मन में छिपा रखा; मैं तो जान गया, कि तूने ऐसा ही करने को ठाना था।
14 if to sin and to keep: look at me and from iniquity: crime my not to clear me
१४कि यदि मैं पाप करूँ, तो तू उसका लेखा लेगा; और अधर्म करने पर मुझे निर्दोष न ठहराएगा।
15 if be wicked woe! to/for me and to justify not to lift: kindness head my sated dishonor and to see affliction my
१५यदि मैं दुष्टता करूँ तो मुझ पर हाय! और यदि मैं धर्मी बनूँ तो भी मैं सिर न उठाऊँगा, क्योंकि मैं अपमान से भरा हुआ हूँ और अपने दुःख पर ध्यान रखता हूँ।
16 and to rise up like/as lion to hunt me and to return: again to wonder in/on/with me
१६और चाहे सिर उठाऊँ तो भी तू सिंह के समान मेरा अहेर करता है, और फिर मेरे विरुद्ध आश्चर्यकर्मों को करता है।
17 to renew witness your before me and to multiply vexation your with me me change and army with me
१७तू मेरे सामने अपने नये-नये साक्षी ले आता है, और मुझ पर अपना क्रोध बढ़ाता है; और मुझ पर सेना पर सेना चढ़ाई करती है।
18 and to/for what? from womb to come out: produce me to die and eye not to see: see me
१८“तूने मुझे गर्भ से क्यों निकाला? नहीं तो मैं वहीं प्राण छोड़ता, और कोई मुझे देखने भी न पाता।
19 like/as as which not to be to be from belly: womb to/for grave to conduct
१९मेरा होना न होने के समान होता, और पेट ही से कब्र को पहुँचाया जाता।
20 not little day my (and to cease and to set: put *Q(K)*) from me and be cheerful little
२०क्या मेरे दिन थोड़े नहीं? मुझे छोड़ दे, और मेरी ओर से मुँह फेर ले, कि मेरा मन थोड़ा शान्त हो जाए
21 in/on/with before to go: went and not to return: return to(wards) land: country/planet darkness and shadow
२१इससे पहले कि मैं वहाँ जाऊँ, जहाँ से फिर न लौटूँगा, अर्थात् घोर अंधकार के देश में, और मृत्यु की छाया में;
22 land: country/planet darkness like darkness shadow and not order and to shine like darkness
२२और मृत्यु के अंधकार का देश जिसमें सब कुछ गड़बड़ है; और जहाँ प्रकाश भी ऐसा है जैसा अंधकार।”