< Psalms 133 >
1 A SONG OF THE ASCENTS. BY DAVID. Behold, how good and how pleasant The dwelling of brothers—even together!
१दाऊद की यात्रा का गीत देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहें!
2 As the good oil on the head, Coming down on the beard, the beard of Aaron, That comes down on the skirt of his robes,
२यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर डाला गया था, और उसकी दाढ़ी से बहकर, उसके वस्त्र की छोर तक पहुँच गया।
3 As dew of Hermon—That comes down on hills of Zion, For there YHWH commanded the blessing—Life for all time!
३वह हेर्मोन की उस ओस के समान है, जो सिय्योन के पहाड़ों पर गिरती है! यहोवा ने तो वहीं सदा के जीवन की आशीष ठहराई है।