< Psalms 149 >
1 Praise the Lord! Sing a new song to the Lord! Praise him wherever his faithful followers gather!
ख़ुदावन्द की हम्द करो। ख़ुदावन्द के सामने नया हम्द गाओ, और पाक लोगों के मजमे' में उसकी मदहसराई करो!
2 Let Israel celebrate their Creator; let the people of Zion be happy in their King.
इस्राईल अपने ख़ालिक में ख़ुश रहे, फ़र्ज़न्दान — ए — सिय्यून अपने बादशाह की वजह से ख़ुश हों!
3 Praise his nature with dancing; sing praises to him, accompanied by tambourine and harp.
वह नाचते हुए उसके नाम की सिताइश करें, वह दफ़ और सितार पर उसकी मदहसराई करें!
4 For the Lord enjoys his people; he honors the oppressed with salvation.
क्यूँकि ख़ुदावन्द अपने लोगों से खू़शनूद रहता है; वह हलीमों को नजात से ज़ीनत बख़्शेगा।
5 Let the faithful celebrate how he honors them; let them sing happily even from their beds.
पाक लोग जलाल पर फ़ख़्र करें, वह अपने बिस्तरों पर ख़ुशी से नग़मा सराई करें।
6 May their praises of God always be on their lips, a double-edged sword in their hands,
उनके मुँह में ख़ुदा की तम्जीद, और हाथ में दोधारी तलवार हो,
7 ready to take revenge on the nations, to punish the foreign peoples,
ताकि क़ौमों से इन्तक़ाम लें, और उम्मतों को सज़ा दें:
8 to imprison their kings in shackles and their leaders in iron chains,
उनके बादशाहों को ज़ंजीरों से जकड़ें, और उनके सरदारों को लोहे की बेड़ियाँ पहनाएं।
9 to impose the judgment decreed against them. This is an honor for all his faithful followers. Praise the Lord!
ताकि उनको वह सज़ा दें जो लिखी हैं! उसके सब पाक लोगों को यह मक़ाम हासिल है। ख़ुदावन्द की हम्द करो!