< Psalms 110 >
1 A psalm of David. The Lord said to my Lord, “Sit at my right hand, until I make your enemies a footstool for you.”
१दाऊद का भजन मेरे प्रभु से यहोवा की वाणी यह है, “तू मेरे दाहिने ओर बैठ, जब तक कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे चरणों की चौकी न कर दूँ।”
2 The Lord will expand your royal power from Zion; you will rule over your enemies.
२तेरे पराक्रम का राजदण्ड यहोवा सिय्योन से बढ़ाएगा। तू अपने शत्रुओं के बीच में शासन कर।
3 Your people willingly follow you on the day when your power is revealed on the holy mountains, renewed in strength every morning like dew at dawn.
३तेरी प्रजा के लोग तेरे पराक्रम के दिन स्वेच्छाबलि बनते हैं; तेरे जवान लोग पवित्रता से शोभायमान, और भोर के गर्भ से जन्मी हुई ओस के समान तेरे पास हैं।
4 The Lord has made a vow he will not break: “You are a priest forever, following the order of Melchizedek.”
४यहोवा ने शपथ खाई और न पछताएगा, “तू मलिकिसिदक की रीति पर सर्वदा का याजक है।”
5 The Lord stands right beside you to support you; he will strike down kings in his anger.
५प्रभु तेरी दाहिनी ओर होकर अपने क्रोध के दिन राजाओं को चूर कर देगा।
6 He will execute judgment on the nations, filling their lands with corpses. He will strike down those who rule all over the earth.
६वह जाति-जाति में न्याय चुकाएगा, रणभूमि शवों से भर जाएगी; वह लम्बे चौड़े देशों के प्रधानों को चूर चूरकर देगा
7 He will drink from streams beside the path. Therefore he will be victorious.
७वह मार्ग में चलता हुआ नदी का जल पीएगा और तब वह विजय के बाद अपने सिर को ऊँचा करेगा।