< Job 5 >
1 Call if you want, but who is going to answer you? Which angel are you going to turn to?
ज़रा पुकार क्या कोई है जो तुझे जवाब देगा? और मुक़द्दसों में से तू किसकी तरफ़ फिरेगा?
2 Surely anger slays the fool and jealousy kills the simple.
क्यूँकि कुढ़ना बेवक़ूफ़ को मार डालता है, और जलन बेवक़ूफ़ की जान ले लेती है।
3 I have seen a fool growing strong, but I immediately cursed his house.
मैंने बेवक़ूफ़ को जड़ पकड़ते देखा है, लेकिन बराबर उसके घर पर ला'नत की।
4 His sons are never safe; they are crushed in court with no one to defend them.
उसके बाल — बच्चे सलामती से दूर हैं; वह फाटक ही पर कुचले जाते हैं, और कोई नहीं जो उन्हें छुड़ाए।
5 The hungry eat everything he has harvested, taking even that protected by a thorn hedge, while others look to steal his wealth.
भूका उसकी फ़सल को खाता है, बल्कि उसे काँटों में से भी निकाल लेता है। और प्यासा उसके माल को निगल जाता है।
6 For evil doesn't come from the dust; neither does trouble grow from the earth.
क्यूँकि मुसीबत मिट्टी में से नहीं उगती। न दुख ज़मीन में से निकलता है।
7 But human beings are born for trouble just as certainly as sparks from a fire fly upwards.
बस जैसे चिंगारियाँ ऊपर ही को उड़ती हैं, वैसे ही इंसान दुख के लिए पैदा हुआ है।
8 If it were me, I would go to God and put my case before him.
लेकिन मैं तो ख़ुदा ही का तालिब रहूँगा, और अपना मु'आमिला ख़ुदा ही पर छोड़ूँगा।
9 He is the one who does amazing, incredible things; miracles that can't be counted!
जो ऐसे बड़े बड़े काम जो बयान नहीं हो सकते, और बेशुमार 'अजीब काम करता है।
10 He gives rain to the earth and sends water to the fields.
वही ज़मीन पर पानी बरसाता, और खेतों में पानी भेजता है।
11 He exalts the humble, and rescues those who mourn.
इसी तरह वह हलीमों को ऊँची जगह पर बिठाता है, और मातम करनेवाले सलामती की सरफ़राज़ी पाते हैं।
12 He frustrates the plans of the cunning so that they are unsuccessful.
वह 'अय्यारों की तदबीरों को बातिल कर देता है। यहाँ तक कि उनके हाथ उनके मक़सद को पूरा नहीं कर सकते।
13 He traps the wise in their own clever thinking, and the schemes of twisted people are cut short.
वह होशियारों की उन ही की चालाकियों में फसाता है, और टेढ़े लोगों की मशवरत जल्द जाती रहती है।
14 In the daytime they're in the dark, and they stumble around at noon like it's night.
उन्हें दिन दहाड़े अँधेरे से पाला पड़ता है, और वह दोपहर के वक़्त ऐसे टटोलते फिरते हैं जैसे रात को।
15 But God is the one who saves from their cutting remarks, and the poor from the actions of the powerful.
लेकिन मुफ़लिस को उनके मुँह की तलवार, और ज़बरदस्त के हाथ से वह बचालेता है।
16 As a result those who are helpless have hope, and the wicked have to shut their mouths!
जो ग़रीब को उम्मीद रहती है, और बदकारी अपना मुँह बंद कर लेती है।
17 See how happy is the person God corrects—so don't despise the Almighty's discipline.
देख, वह आदमी जिसे ख़ुदा तम्बीह देता है ख़ुश क़िस्मत है। इसलिए क़ादिर — ए — मुतलक़ की तादीब को बेकार न जान।
18 For he causes pain but he provides relief; he wounds but his hands heal.
क्यूँकि वही मजरूह करता और पट्टी बाँधता है। वही ज़ख़्मी करता है और उसी के हाथ शिफ़ा देते हैं।
19 He will save you from many disasters; a multitude of evils will not affect you.
वह तुझे छ: मुसीबतों से छुड़ाएगा, बल्कि सात में भी कोई आफ़त तुझे छूने न पाएगी।
20 In times of famine he will rescue you from death, and in times of war he will save you from the power of the sword.
काल में वह तुझ को मौत से बचाएगा, और लड़ाई में तलवार की धार से।
21 You will be protected from sharp-tongued slander; and when violence comes you will not be afraid.
तू ज़बान के कोड़े से महफ़ूज़ “रखा जाएगा, और जब हलाकत आएगी तो तुझे डर नहीं लगेगा।
22 You will laugh at violence and famine; you won't be afraid of wild animals—
तू हलाकत और ख़ुश्क साली पर हँसेगा, और ज़मीन के दरिन्दों से तुझे कुछ ख़ौफ़ न होगा।
23 for you will be at peace with the stones of the field and the wild animals will be at peace with you.
मैदान के पत्थरों के साथ तेरा एका होगा, और जंगली जानवर तुझ से मेल रखेंगे।
24 You will be certain that your home is safe, for you will go to where you live and find nothing missing.
और तू जानेगा कि तेरा ख़ेमा महफ़ूज़ है, और तू अपने घर में जाएगा और कोई चीज़ ग़ाएब न पाएगा।
25 You will also be sure that you will have many children; your descendants will be like the grass of the earth.
तुझे यह भी मा'लूम होगा कि तेरी नसल बड़ी, और तेरी औलाद ज़मीन की घास की तरह बढ़ेगी।
26 You will live to a ripe old age like a sheaf of grain when it is harvested.
तू पूरी उम्र में अपनी क़ब्र में जाएगा, जैसे अनाज के पूले अपने वक़्त पर जमा' किए जाते हैं।
27 Look, we've examined it, and it's true! Listen to what I'm saying and apply it to yourself!”
देख, हम ने इसकी तहक़ीक़ की और यह बात यूँ ही है। इसे सुन ले और अपने फ़ायदे के लिए इसे याद रख।”