< Proverbs 2 >

1 My son, if thou receivest my words, and layest up my commandments with thee,
मेरे पुत्र, यदि तुम मेरे वचन स्वीकार करो और मेरी आज्ञाओं को अपने हृदय में संचित कर रखो,
2 so that thou incline thine ear unto wisdom [and] thou apply thy heart to understanding;
यदि अपने कानों को ज्ञान के प्रति चैतन्य तथा अपने हृदय को समझदारी की ओर लगाए रखो;
3 yea, if thou criest after discernment [and] liftest up thy voice to understanding;
वस्तुतः यदि तुम समझ को आह्वान करो और समझ को उच्च स्वर में पुकारो,
4 if thou seekest her as silver and searchest for her as for hidden treasures:
यदि तुम इसकी खोज उसी रीति से करो जैसी चांदी के लिए की जाती है और इसे एक गुप्‍त निधि मानते हुए खोजते रहो,
5 then shalt thou understand the fear of Jehovah, and find the knowledge of God.
तब तुम्हें ज्ञात हो जाएगा कि याहवेह के प्रति श्रद्धा क्या होती है, तब तुम्हें परमेश्वर का ज्ञान प्राप्‍त हो जाएगा.
6 For Jehovah giveth wisdom; out of his mouth [come] knowledge and understanding.
क्योंकि ज्ञान को देनेवाला याहवेह ही हैं; उन्हीं के मुख से ज्ञान और समझ की बातें बोली जाती हैं.
7 He layeth up sound wisdom for the upright; [he] is a shield to them that walk in integrity;
खरे के लिए वह यथार्थ ज्ञान आरक्षित रखते हैं, उनके लिए वह ढाल प्रमाणित होते हैं, जिनका चालचलन निर्दोष है,
8 guarding the paths of just judgment and keeping the way of his godly ones.
वह बिना पक्षपात न्याय प्रणाली की सुरक्षा बनाए रखते हैं तथा उनकी दृष्टि उनके संतों के चालचलन पर लगी रहती है.
9 Then shalt thou understand righteousness and judgment and equity: every good path.
मेरे पुत्र, तब तुम्हें धर्मी, बिना पक्षपात न्याय, हर एक सन्मार्ग और औचित्य की पहचान हो जाएगी.
10 When wisdom entereth into thy heart and knowledge is pleasant unto thy soul,
क्योंकि तब ज्ञान तुम्हारे हृदय में आ बसेगा, ज्ञान तुम्हारी आत्मा में आनंद का संचार करेगा.
11 discretion shall keep thee, understanding shall preserve thee:
निर्णय-ज्ञान तुम्हारी चौकसी करेगा, समझदारी में तुम्हारी सुरक्षा होगी.
12 To deliver thee from the way of evil, from the man that speaketh froward things;
ये तुम्हें बुराई के मार्ग से और ऐसे व्यक्तियों से बचा लेंगे, जिनकी बातें कुटिल है,
13 [from those] who leave the paths of uprightness, to walk in the ways of darkness;
जो अंधकारपूर्ण जीवनशैली को अपनाने के लिए खराई के चालचलन को छोड़ देते हैं,
14 who rejoice to do evil, [and] delight in the frowardness of evil;
जिन्हें कुकृत्यों तथा बुराई की भ्रष्टता में आनंद आता है,
15 whose paths are crooked, and who are perverted in their course:
जिनके व्यवहार ही कुटिल हैं जो बिगड़े मार्ग पर चालचलन करते हैं.
16 To deliver thee from the strange woman, from the stranger who flattereth with her words;
तब ज्ञान तुम्हें अनाचरणीय स्त्री से, उस अन्य पुरुषगामिनी से, जिसकी बातें मीठी हैं, सुरक्षित रखेगी,
17 who forsaketh the guide of her youth, and forgetteth the covenant of her God;
जिसने युवावस्था के साथी का परित्याग कर दिया है जो परमेश्वर के समक्ष की गई वाचा को भूल जाती है.
18 — for her house inclineth unto death, and her paths unto the dead;
उसका घर-परिवार मृत्यु के गर्त में समाता जा रहा है, उसके पांव अधोलोक की राह पर हैं.
19 none that go unto her return again, neither do they attain to the paths of life:
जो कोई उसके पास गया, वह लौटकर कभी न आ सकता, और न उनमें से कोई पुनः जीवन मार्ग पा सकता है.
20 — that thou mayest walk in the way of the good, and keep the paths of the righteous.
मेरे पुत्र, ज्ञान तुम्हें भलाई के मार्ग पर ले जाएगा और तुम्हें धर्मियों के मार्ग पर स्थिर रखेगा.
21 For the upright shall dwell in the land, and the perfect shall remain in it;
धर्मियों को ही देश प्राप्‍त होगा, और वे, जो धर्मी हैं, इसमें बने रहेंगे;
22 but the wicked shall be cut off from the land, and the unfaithful shall be plucked up out of it.
किंतु दुर्जनों को देश से निकाला जाएगा तथा धोखेबाज को समूल नष्ट कर दिया जाएगा.

< Proverbs 2 >